November 24, 2024

SC फैसला: अब 15 में 6 न जीते तो कर्नाटक से जाएगी BJP!

0

बेंगलुरू
कर्नाटक के दल बदलुओं पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राज्य का सियासी 'नाटक' दिलचस्प हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने आज अयोग्य करार देने के पूर्व स्पीकर के फैसले को बरकरार रखा पर अनिश्चितकाल तक विधायकों के चुनाव लड़ने पर पाबंदी हटा दी। इससे 17 अयोग्य विधायकों को बड़ी राहत मिली है और अब वे 5 दिसंबर को होने वाला उपचुनाव लड़ सकते हैं। आपको बता दें कि 17 में से 15 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं क्योंकि 2 सीटों- मस्की और राजराजेश्वरी से संबंधित याचिकाएं कर्नाटक हाई कोर्ट में पेंडिंग हैं। उधर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी की टेंशन जरूर बढ़ने वाली है।

पहले बीजेपी ने कैसे बनाई थी सरकार
दरअसल, नाटकीय घटनाक्रम के तहत कुछ महीने पहले अपने ही विधायकों के पाला बदलने से कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार गिर गई थी। स्पीकर ने 17 विधायकों को अयोग्य करार दिया तो बीजेपी ने आसानी से सरकार बना ली। हुआ यूं कि विधायकों को अयोग्य करार देने के बाद 224 सदस्यों वाली विधानसभा की संख्या 207 हो गई और बहुमत 104 पर आ गया। बीजेपी के पास 106 विधायकों का समर्थन था, जिसमें उसके 105 थे और एक अन्य। ऐसे में उसकी सरकार बनने में कोई दिक्कत नहीं हुई।

"हाल के दिनों में इस तरह की प्रवृत्ति बढ़ गई है कि स्पीकर संवैधानिक मूल्यों की अनदेखी करने लगे हैं। लोग स्थायी सरकार से वंचित किए जा रहे हैं। संवैधानिक नैतिकता के रास्ते में राजनीतिक नैतिकता नहीं आनी चाहिए।"-सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी (कर्नाटक विधायकों की अयोग्यता पर)

अब सत्ता बचाने के लिए बीजेपी के सामने चुनौती
15 सीटों पर उपचुनाव होंगे तो विधानसभा की संख्या भी बढ़ जाएगी और बहुमत का आंकड़ा भी। येदियुरप्पा सरकार को सत्ता में बने रहने के लिए 15 सीटों के उपचुनावों में बीजेपी के लिए हर हाल में 6 सीटें जीतना जरूरी हो गया है। इस समय विधानसभा का हाल देखें तो 207 सीटों में से बीजेपी+ के पास 106 सीटें हैं। 207+15 यानी 222 होगी विधानसभा सीटों की संख्या तो बीजेपी को बहुमत के लिए 112 सीटें चाहिए होंगी। यह भी जान लीजिए कि जिन सीटों पर उपचुनाव होनेवाले हैं, अभी वहां की 3 सीटें जेडीएस और 12 सीटें कांग्रेस के पास थीं। अब इस बात की प्रबल संभावना है कि बीजेपी ज्यादातर सीटों पर बागियों को ही चुनाव लड़ाए।

सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में क्या कहा
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि स्पीकर किसी विधायक को असेंबली के कार्यकाल तक के लिए अयोग्य नहीं ठहरा सकते। SC ने कहा है कि अगर ये बागी जीते तो स्टेट कैबिनेट में मंत्री भी बन सकते हैं। आपको बता दें कि जुलाई में कर्नाटक के तत्कालीन स्पीकर रमेश कुमार ने 17 विधायकों को अयोग्य ठहराया था और असेंबली के कार्यकाल तक चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगा दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *