पुन्नी मेला पर सीएम ने महादेव घाट में लगाई डुबकी
रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महादेव घाट,खारून नदी में मंगलवार तड़के कार्तिक पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान सीएम ने आरती व पूजा कर दीपदान भी किया। इस मौके पर उन्होंने छत्तीसगढ़ की परम्परा व संस्कृति को कायम रखने की अपील करते हुए एक बार फिर से प्रदेश वासियों को कार्तिक पूर्णिमा और श्री गुरु नानक देव जी की 550 वी जन्म उत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री को महादेव घाट में धोती पहनकर आम नागरिकों की तरह जब डुबकी लगाते हुए लोगों ने देखा तो उत्सुकता के साथ सीएम की तरफ निहारते रहे। एक श्रद्धालु ने बताया कि स्नान के बाद जब मुख्यमंत्री पूजा के लिए मंदिर जा रहे थे तब उन्होंने कई लोगों से साधारण आम नागरिक की तरह कई बुजुर्गों से ठेठ छत्तीसगढ़ी में बात भी की। मुख्यमंत्री के साथ विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक विकास उपाध्याय, महापौर प्रमोद दुबे,ू पूर्व विधायक रामसुंदरदास, कन्हैया अग्रवाल सहित अनेक लोगों ने भी पुण्य स्नान-दान किया।