निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2020 का संशोधित कार्यक्रम जारी
भोपाल
भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश में निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2020 का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। इसके तहत एक जनवरी-2020 की अर्हता तिथि को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र व्यक्तियों के नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज किये जाएंगे।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2020 के अंतर्गत 30 नवम्बर, 2019 तक पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियाँ इलेक्टर्स वेरिफिकेशन प्रोग्राम (ईव्हीपी) एवं पुनरीक्षण पूर्व की गतिविधियाँ तथा मतदान केन्द्रों को युक्तियुक्तकरण का कार्य पूर्ण किया जायेगा। एकजाई प्रारूप निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन 16 दिसम्बर, 2019 को किया जायेगा। दावे-आपत्तियाँ 16 दिसम्बर, 2019 से 15 जनवरी, 2020 तक प्रस्तुत की जा सकेंगी। दावे-आपत्तियों का निराकरण 27 जनवरी, 2020 के पूर्व किया जायेगा। पूरक सूची की तैयारी की तिथि 4 फरवरी, 2020 होगी। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी, 2020 को किया जायेगा।