आज से प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज फिर नियमित तौर पर खुलेंगे
भोपाल
अयोध्या मामले में फैसले के बाद प्रदेश भर में शांति का माहौल है, लेकिन पुलिस पूरी तरह अलर्ट है| वहीं एहतियातन शनिवार को स्कूल कॉलेजों में घोषित की गई छुट्टी के बाद सोमवार से प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज फिर नियमित तौर पर खुलेंगे| वहीं जिलों में प्रभावशील धारा 144 जरुरत के हिसाब से लागू रहेगी| इस पर निर्णय कलेक्टर स्थानीय परिस्थितियों के हिसाब से करेंगे। मुख्य सचिव कार्यालय ने सभी कमिश्नर और कलेक्टरों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। वहीं शराब की दुकानें भी सोमवार से खुलेंगी|
अयोध्या फैसले के दूसरे दिन प्रदेश भर में शांति है| सुप्रीम कोर्ट के फैसले के दूसरे दिन भी मध्य प्रदेश में पुलिस अलर्ट पर रही। प्रदेश में ईद मिलाद-उन-नबी जुलूस निकाले जाने को लेकर कुछ जिलों में इंटरनेट सेवाओं को बाधित किया गया, जो देर शाम बहाल कर दी गईं। वहीं कुछ क्षेत्रों में सोमवार से बंद की गई इंटरनेट सेवा बहाल कर दी जायेगी| ईद मिलाद-उन-नबी को लेकर पीएचक्यू ने नजर रखी और सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी। वहीं, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फैसले के दूसरे दिन अपने सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया। पुलिस मुख्यालय सभी जिले से लगातार संपर्क में है और सोमवार से हालात पूरी तरह सामान्य हो जाएंगे| हालाँकि कुछ चीजों पर प्रतिबन्ध फ़िलहाल जारी रह सकता है| संवेदनशील इलाकों में प्रशासन धारा 144 जारी रख सकता है|
मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रशासन की अपील और पुलिस की मुस्तैदी के चलते प्रदेश भर में कहीं कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई| मुख्य सचिव सुधिरंजन मोहंती ने अयोध्या से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर प्रदेश में शांति व्यवस्था और सौहार्द बनाए रखने के काम में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है। मैदानी फीडबैक के आधार पर शासन ने निर्णय लिया है कि सोमवार से स्कूल और कॉलेज पहले की तरह खुलेंगे। हालाँकि सभी अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।