November 24, 2024

महाराष्ट्र में शिवसेना ने सरकार बनाने के दिए संकेत

0

मुंबई
महाराष्ट्र में किसकी सरकार? यह एक ऐसा सवाल है, जिसका जवाब 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही तलाशा जा रहा है। इस बीच शनिवार की शाम को गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी की ओर से बीजेपी को सरकार बनाने का निमंत्रण दिए जाने के बाद एक बार फिर से हलचल तेज हुई है। मुंबई में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है। कहा जा रहा है कि इस मीटिंग में गवर्नर के प्रस्ताव को लेकर चर्चा होगी। इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि यदि कोई सरकार बनाने को तैयार नहीं है तो फिर शिवसेना इसका जिम्मा ले सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवसेना ने इसके मद्देनजर पार्टी की मीटिंग भी बुलाई है। इसमें आदित्य ठाकरे भी हिस्सा लेंगे। इस बीच कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने भी राज्यपाल से कांग्रेस-एनसीपी को सरकार बनाने के लिए न्योता देने की अपील की है। उन्होंने रविवार को अपने एक ट्वीट में लिखा, 'बीजेपी-शिवसेना ने सरकार बनाने से इनकार कर दिया है, ऐसे में महाराष्ट्र के राज्यपाल को प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े गठबंधन एनसीपी-कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करना चाहिए।'

एनसीपी की बैठक मंगलवार को
जानकारी के मुताबिक, एनसीपी चीफ शरद पवार ने अपने नवनिर्वाचित विधायकों की मंगलवार को बैठक बुलाई है। मीटिंग में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। इस बैठक में राज्य में सरकार बनाने को लेकर एनसीपी की भूमिका को लेकर अहम फैसला लिया जा सकता है।

इस बीच मुंबई में मातोश्री निवास के बाहर एक पोस्टर से सियासी हलचल बढ़ गई है। इस पोस्टर में लिखा है- महाराष्ट्र को बतौर सीएम उद्धव ठाकरे की जरूरत है।

शिवसेना ने फिर की पवार की तारीफ, कहा- कांग्रेस दुश्मन नहीं
इससे पहले शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में रविवार को एक बार फिर एनसीपी चीफ शरद पवार की तारीफ की है, जो एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना दोस्ती का संकेत दे रही है। सामना में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि (सरकार बनाने में) प्रदेश के बड़े नेता शरद पवार की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भी कई विधायक सोनिया गांधी से मिले और उनसे महाराष्ट्र का फैसला महाराष्ट्र को सौंपने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महाराष्ट्र की दुश्मन नहीं है। सभी दलों में कुछ मुद्दों पर मतभेद होते हैं।

'डराने वाली पार्टी खौफजदा'
राउत ने कहा कि महाराष्ट्र का एकमुखी स्वर है कि दोबारा बीजेपी का सीएम न हो। इसके अलावा रविवार को अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राउत ने कहा कि कांग्रेस महाराष्ट्र की दुश्मन नहीं है। सभी दलों में कुछ मुद्दों पर मतभेद होते हैं। एनसीपी नेताओं पर सीबीआई की कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पांच साल तक औरों को डराकर शासन चलाने वाली पार्टी आज खुद खौफजदा है। उसे डराकर भी समर्थन नहीं मिला। उन्होंने कहा कि ऐसा जब होता है तब एक बात माननी चाहिए कि हिटलर मर गया है और गुलामी की छाया हट गई है।

बीजेपी को बताया हिटलर
सेना ने कहा, 'महाराष्ट्र का एकमुखी स्वर है कि बदले की, टांग खींचने की और गुलामी की राजनीति को खत्म करना है।' सामना के संपादकीय में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि सीएम देवेंद्र फडणवीस को नरेंद्र मोदी ने आशीर्वाद दिया कि वे दोबारा प्रदेश के सीएम बनेंगे लेकिन 15 दिनों के बाद भी वह शपथ नहीं ले सके। राउत ने कहा कि शिवसेना सीएम से बात करने को तैयार नहीं है और यह (बीजेपी की) सबसे बड़ी हार है। उन्होंने कहा कि चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी को नतीजे घोषित होने के 24 घंटे के भीतर सरकार बनाने का दावा पेश करना चाहिए था लेकिन 15 दिनों बाद भी उसने ऐसा नहीं किया।

क्या है सरकार बनाने का गणित
महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव बीजेपी-शिवसेना महायुति और कांग्रेस-एनसीपी महागठबंधन ने मिलकर लड़ा था। मतदान 21 अक्टूबर को और मतों की गणना 24 अक्टूबर को हुई थी। चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 105 सीटें, शिवसेना ने 56 सीट, एनसीपी ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत हासिल की। चुनाव नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री पद और सत्ता में हिस्सेदारी को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच विवाद हो गया। इसके चलते किसी ने सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया, क्योंकि बहुत के 145 विधायक किसी के पास नहीं थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *