November 24, 2024

लाखे नगर ईदगाह भाठा में लोगों ने बड़ी दिलचस्पी से सुना लोकवाणी का प्रसारण

0

 

रायपुर

आकाशवाणी केन्द्र रायपुर द्वारा प्रसारित रेडियों कायक्रम लोकवाणी का प्रसारण आज लाखे नगर ईदगाह भाठा स्थित नगर निगम के जोन कार्यालय में लोगों ने बड़ी दिलचस्पी के साथ सुना। हर महीने की दूसरे रविवार को प्रसारित होने वाले लोकवाणी की चौथी कड़ी का विषय ’नगरीय विकास का नया दौर’ था। श्रोताओं ने लोकवाणी प्रसारण को बड़े ध्यान से सुना और सामूहिक रूप से अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी। श्रोताओं ने कहा कि लोकवाणी से उन्हें मुख्यमंत्री की बात सीधे सुनने का मौका मिलता है और नयी-नयी योजनाओं तथा कार्यक्रमों के बारे में जानकारी भी मिलती है। श्रोताओं ने मुख्यमंत्री द्वारा भू-जल स्तर बढ़ाने के लिए स्थानीय प्रशासन, जिला प्रशासन एवं स्वयं सेवी संस्थाओं से अपील को बहुत अच्छा बताया। उन्होंने नगरीय निकायों में स्वच्छता, नालियों में कचरा नही फेकने एवं शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत शहरी गरीबों को वर्ष 2022 तक आवास का पट्टा दिए जाने तथा पौनी-पसारी बाजार व्यवस्था से आपसी सद्भाव, सहयोग और समरसता के लिए शुरू की गई योजना की प्रशंसा की। श्रोताओं ने मछुवारों और नगरीय निकायों का आय बढ़ाने के लिए मछुवा सहकारी समितियों को तालाब दिए जाने, जमीन की गाईड लाईन दर में 30 प्रतिशत कमी और छोटे भू-खण्डों के क्रय-विक्रय से रोक हटाने, मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य केन्द्र शुरू किए जाने और नगरीय निकायों की विकास के लिए शुरू की गई अनेक योजनाओं की तारीफ की। लोकवाणी सुनने वालों में शीतल, सविता नेताम, रंजिता खाण्डेकर, हेमलता, सुरेश भारती, मनोज सोनवानी, प्रिति सोनवानी एवं नगर निगम जोन कार्यालय पांच के कमिश्नर श्री अरूण कुमार ध्रुव सहित बड़ी संख्या में जोन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *