November 24, 2024

भोपाल ने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत, कल नहीं निकलेंगे धार्मिक जुलूस

0

भोपाल
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के इंतजार में शनिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिनभर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही. शहर की संवेदनशीलता को देखते हुए हालांकि भोपाल हाई अलर्ट पर है. लेकिन शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भोपालवासियों ने जब खुले दिल से निर्णय पर प्रतिक्रिया दी, तो इससे प्रशासन ने राहत महसूत किया. भोपाल के लोगों ने अदालत के निर्णय का स्वागत करते हुए अमन-चैन का संदेश दिया. इधर, प्रशासन के एहतियात बरतने की अपील के मद्देनजर रविवार को ईद मिलादुनबी के मौके पर जुलुस नहीं निकालने का फैसला किया. जुलूस के आयोजकों ने प्रशासन के अनुरोध पर यह निर्णय लिया है.

अयोध्या पर फैसले के मद्देनजर सरकार ने सभी दफ्तरों और स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया था. हालात को देखते हुए स्थानीय कारोबारियों ने भी अपने संस्थान और दुकानें बंद रखीं. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद शहर में जन जीवन सामान्य नजर आया. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर भोपाल शहर के लिए प्रशासन ने कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत प्रशासनिक अफसरों के वाहनों पर तीन दिनों तक पिली बत्ती लगाए रखने के आदेश दिए गए हैं. सीएम कमलनाथ भी लगातार मॉनिटरिगं कर रहे हैं. उन्होंने प्रदेशवासियों से अमन और शांति बनाए रखने की अपील की है.

ये हैं निर्देश

  • शहर में रविवार को निकलने वाले धार्मिक जुलूसों पर रोक रहेगी.
  • ईद मिलादुनबी पर शहर में नहीं निकलेगा कोई जुलूस.
  • शहर में पिछले 2 नवंबर से लागू धारा 144 अगले 2 महीने तक जारी रहेगी.
  • सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द.
  • सोशल मीडिया पर भी लगातार की जा रही है मॉनिटरिंग.
  • प्रशासन की अनुमति के बाद ही कर सकेंगे विशेष आयोजन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *