November 24, 2024

फिजी में छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया डॉक्टर अरुण शिवम पटनायक ने

0

रायपुर :हाल ही में भारतीय मूल के लोगों के द्वारा फिजी देश में आमंत्रण पर डॉ शिवम अरुण पटनायक ने 20 दिनों की यात्रा पूरी की डॉक्टर अरुण जो कि बिलासपुर के निवासी और छत्तीसगढ़ राज्य में विगत 26 सालों से मानवीय मूल्यों पर मलिन बस्तियों एवं स्कूल महाविद्यालय विश्वविद्यालय एवं केंद्रीय जेलों में अनेक वर्कशॉप आयोजित कर प्रदेश एवं देश मैं अपना नाम रौशन कर रहे है ! बीते दिनों अपनी 20दिवसीय यात्रा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा की  फिजी यात्रा में विश्वविद्यालय एव स्कूलों और भारतीय मूल के फिजी निवासरत लोगों के बीच  मानवीय मूल्यों पर जोर देते हुए भारत का नाम शुमार किया, उनका हमेशा से मानना था पैसे बिना नैतिकता का और शिक्षा बिना चरित्र का जीवन में कोई मोल नहीं विगत 26 सालों से डॉक्टर पटनायक यही कार्य भारत में करते आ रहे हैं! उनके इस विषय में अच्छी पकड़ और अनुभव के आधार पर फिजी में भी उन्हें अवसर प्रदान किया गया, अपने यात्रा के दरमियान फिजी में रेडियो फिजी में साक्षात्कार फिजी के लोगों के लिए प्रसारित किया जिस से कि वहां के देशवासियों ने उन्हें इस विषय पर बोलने के लिए उन्हें सराहा और उनका धन्यवाद व्यक्त किया! पूर्व में डॉक्टर अरुण पटनायक ने अनेकों सम्मान राज्य स्तर पर राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों मुख्यमंत्री राज्यपाल देश के उपराष्ट्रपति एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सम्मान दिया गया वर्तमान में डॉक्टर पटनायक देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय एमिटी विश्वविद्यालय में निदेशक एवं जनसंपर्क विभाग के प्रमुख हैं उनका हमेशा से यह मानना था कि भारत की संस्कृति सभ्यता विश्व के लिए एक दर्पण के रूप में कार्य करेगी अगर भारत को विश्व गुरु के रूप में पहचान दिलाना होगा तो केवल मानव मूल्य पर शिक्षित केंद्रित कर आगे बढ़ाना होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *