CM करेंगे SP-IG और कलेक्टर्स के साथ बैठक
भोपाल
अयोध्या मामले पर फैसला आने से पहले गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक एडवाइजरी जारी कर सतर्क रहने को कहा है| अयोध्या मामले पर आने वाले संभावित फैसले को लेकर मध्य प्रदेश में भी अलर्ट है। पुलिस और प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को डीजीपी प्रदेश के सभी एसपी, आईजी और कलेक्टर से मिलकर चर्चा करेंगे और फैसले से पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अफसरों से फीडबैक लेंगे।
अयोध्या विवाद मामले पर फैसले की घड़ी बस आने को है, सुप्रीम कोर्ट 16 नवंबर से पहले कभी भी अयोध्या मंदिर पर अपना फैसला सुना सकता है। इसलिए किसी भी अप्रीय स्थिति से निपटने के लिए केंद्र के साथ राज्य सरकार अपनी तैयारियों में जुट गई है। प्रदेश के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है| सुरक्षा के लिहाज से कड़ी निगरानी की जा रही है| बाहरी व्यक्तियों, होटल लॉज और सोशल मीडिया पर पुलिस नजर रख रही है| वहीं जनप्रतिनिधियों, अधिकारीयों द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करने की अपील की जा रही है|