युवा उत्सव में दिखा युवाओं का उत्साह: युवाओं ने अपनी कलाओं की बखेरी छटा
रायपुर
प्रदेश के सभी जिलों में युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, युवा उत्सव में युवा उत्साह से भाग ले रहे हैं और अपनी कलाओं का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं राज्य शासन द्वारा युवाओं की कलात्मक क्षमता को प्रोत्साहित करने के लिए ही युवा उत्सवों का आयोजन किया जा रहा है। कोरिया जिले के जनकपुर में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर सोनहत क्षेत्र के विधायक श्री गुलाब कमरो के मुख्य आतिथ्य विधाओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया। विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव में लोक नृत्य में पुष्पा टोप्पो और साथी सैला नृत्य में पुष्पेन्द्र और साथी, लोकगीत में श्री रामप्रसाद के टीम, एकांकी नाटक मंे निखिल शर्मा और साथी, बासुरी वादन में बुद्धु, तबला वादन में गोरेलाल, ढोलक में सोनू गुप्ता, चित्रकला में अमिषा जायसवाल, तत्कालिक भाषण एवं वाद-विवाद में सुष्मा गुप्ता, कत्थक में साक्षी मौर्य, क्विज में धीरेन्द्र जायसवाल, हरर्मोनियम में राजेश गुप्ता का चयन जिला स्तरीय युवा उत्सव के लिए किया गया।