तमिल रॉकर्स ने लीक की आयुष्मान खुराना की ‘बाला’!
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' 8 नवंबर को ही रिलीज हुई है और रिलीज के कुछ घंटों के अंदर इसे भी ऑनलाइन लीक कर दिया गया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 4' ऑनलाइन पाइरेसी का शिकार हुई थी और अब 'बाला'।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्में लीक करने के लिए मशहूर तमिल रॉकर्स ने 'बाला' को भी लीक कर दिया। इसकी वजह से बॉक्स ऑफिस पर 'बाला' को अच्छा-खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऑइलाइन पाइरेसी को रोकने के लिए कई कदम उठाए गए हैं, लेकिन कोई ठोस सफलता नहीं मिली और फिल्मों का रिलीज से पहले या रिलीज पर लीक होना बढ़ता ही जा रहा है।
बता दें कि इन फिल्मों से पहले 'मेड इन चाइना', 'सांड की आंख' और साउथ की फिल्म 'बिगिल' जैसी लेटेस्ट फिल्में लीक हो चुकी हैं। इससे पहले भी तमिल रॉकर्स फिल्में लीक करती रही है।
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी 'बाला' की कहानी कानपुर के एक ऐसे आदमी के बारे में है जो वक्त से पहले ही गंजेपन का शिकार हो जाता है। इसकी वजह से उसका आत्मविश्वास खो जाता है। समाज के दबाव में वह कहीं खो सा जाता है। फिल्म में आयुष्मान के अलावा यामी गौतम और भूमि पेडनेकर भी हैं।