November 22, 2024

धनपुरी नगर में श्रमदान पखवाड़ा स्वच्छता ही सेवा का शुभारंभ:15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा विशेष सफाई अभियान

0

जोगी एक्सप्रेस 

जमिलुर्रह्मान 

शहडोल धनपुरी – नगरपालिका धनपुरी के अन्तर्गत समस्त 24 वार्डों में आज 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2017 तक शासन निर्देषानुसार स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा जिसका शुभारंभ आज किया गया और इसकी षुरूआत नगरपालिका धनपुरी कार्यालय से की गई और नगरपालिका कार्यालय के सभागार सहित कार्यालय के अन्य कक्ष में कर्मचारियों के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया
स्वच्छ भारत मिषन का यह तीसरा वर्ष है और इस अभियान को सफल बनाने के लिये नगरपालिका के द्वारा पूरी तरह से तैयारी की गई है इस अभियान में लोगों के अन्दर जागरूकता लाई जा सके इस पर विषेष रूप से नगरपालिका के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है
स्वच्छ भारत मिषन अभियान अन्तर्गत नगरपालिका धनपुरी क्षेत्र में प्रभारी अधिकारी  लोकेष कुमार रामचन्द्र जागिड़ (आई0ए0एस0) एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी रविकरण त्रिपाठी के निर्देषानुसार 15 दिवस स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित कर सार्वजनिक एवं ऐतिहासिक स्थानों, जल स्त्रोतों, बस स्टैण्ड, पार्क, सड़क, नाली, रोड डिवाइडरों, अस्पताल, विद्यालय, व्यवसायिक स्थलों, में विषेष सफाई अभियान चलाया जायेगा । आज के इस औपचारिक शुरूआत में जनप्रतिनिधि रासिद खान, मनसूर खान, पूर्व पार्षद् श्रीमती भागवती रजक, ऊषा पनिका, जनकदुलारी, घासीराम सूर्यवंषी, अषोक सिंह, शषिकांत उपाध्याय, पत्रकार बन्धु संतोष शर्मा, जमीलुरर्रहमान, तथा प्रभारी मुख्य नगपालिका अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद रावत, उपयंत्री, विवेक बेलिया, विवेक श्रीवास्तव, अविनाष कृपलानी, स्वच्छता निरीक्षक पुरूषोत्तम गुप्ता, रामविषाल नापित, अमित सिंह, सचिन कचेर, पुष्पराज सिंह, पवन सेन, आकाष गौतम, राकेष चौधरी एवं नगरपालिका के सफाई मेट भरतशरण सिंह, शारदा ईमालिया, नरगरपालिका उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *