November 24, 2024

शिक्षकों पर है भावी पीढ़ी को तैयार करने का दायित्व – मंत्री श्री यादव

0

 भोपाल

नवीन, नवकरणीय ऊर्जा, कुटीर और ग्रामोद्योग मंत्री श्री हर्ष यादव ने कहा कि शिक्षकों पर भावी पीढ़ी को तैयार करने का गुरुतर दायित्व है। शिक्षकों से अपेक्षा की जाती है कि वे इस अहम् दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता से करेंगे।

श्री यादव आज सागर में आयोजित शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार कार्यशाला में बोल रहे थे। इस मौके पर मंत्री श्री यादव ने उपस्थित शिक्षकों को शैक्षणिक गुणवत्ता सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई।

ग्रामोद्योग मंत्री श्री यादव के प्रयासों से सागर जिले के केसली नगर में लिंक कोर्ट की मंजूरी मिलने के चलते अधिवक्ताओं ने इस सौगात के लिये श्री यादव के प्रति आभार व्यक्त किया। ग्रामोद्योग मंत्री ने एक अन्य कार्यक्रम में सुनार नदी पर 3 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से बनने वाले महका-पिपरिया ब्रिज का भूमि-पूजन भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *