रायपुर ग्राम संपर्क के दूसरे पड़ाव पर आज मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव विकासखंड के महाराजपुर ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम भोथीपारकला पहुंचे। उन्होनंे ग्राम पंचायत महाराजपुर के दोनोें गांवो को 34 लाख 75 हजार रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने महाराजपुर गांव में 5 लाख रूपए की लागत से बने सार्वजनिक मंगल भवन, 3 लाख रूपए की लागत से बने मंगल भवन, 3 लाख रूपए की लागत से बने महिला भवन, 2 लाख 65 हजार रूपए की लागत से बने शेड, 2 लाख रूपए की लागत से बने सार्वजनिक शौचालय और 3 लाख 10 हजार रूपए की लागत से बने पंचायत भवन के आहता और 3 लाख रूपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। डॉ. रमन सिंह ने ग्राम भोथीपारकला में 6 लाख रूपए की लागत से निर्मित कर्मा भवन, 5 लाख रूपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन, 2 लाख रूपए की लागत से निर्मित युवा कल्याण भवन को ग्राम वासियों को लोकार्पित किया। मुख्यमंत्री ने भोथीपारकला से रानीतराई तक नहर के किनारे एक किलोमीटर मिट्टी-मुरूम सड़क बनाने और महाराजपुर ग्राम पंचायत के दोनों गांवों में विकास के नए कामों के लिए 10 लाख रूपए स्वीकृत करने की भी घोषणा कार्यक्रम में की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े-बड़े कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने से व्यक्तिगत संपर्क नहीं हो पाता है। इसलिए वे आज भोथीपारकला गांव के निवासियों से सीधे मिलने आये हैं। उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत-गांव की मूलभूत आवश्यकताओं और ग्रामीणों की समस्याओं को अच्छी तरह से विचार करने के बाद ही विकास की कार्य योजना बनाई जाती है। जिससे क्षेत्र में उन कामों का लोगों को सीधा फायदा होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम वासियों के स्नेह और आर्शिवाद से ही आज वे मुख्यमंत्री के पद पर है और ग्रामवासियों में विकास के लिए जो विश्वास उन पर दिखाया है, उसके अनुरूप काम करने का प्रयास कर रहे है। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि जनता के आर्शिवाद से छत्तीसगढ़ में जो काम पिछले 50 सालों में नहीं हुए थे, वे काम पिछले पांच सालों में हए हैं। विकास की नई योजनाएं बनी है, लोगों का जीने का अंदाज बदला है। डॉ. सिंह ने कहा क्षेत्र के विकास के लिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के साथ-साथ जनता के सहयोग और आर्शिवाद की जरूरत होती है।कार्यक्रम में सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने ग्राम पंचायत महाराजपुर-भोथीपारकला में पिछले तीन-चार सालों में ही 40 लाख रूपए से अधिक के विकास कार्यों को मंजूर कर पूरा कराया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सूखा प्रभावित किसानों का पूरा ध्यान रखते हुए इस साल के साथ-साथ अगले साल की भी दीवाली अच्छी तरह मनाने का इंतजाम अभी से कर दिया है। श्री सिंह ने कहा कि सरकार ने इस साल दीवाली से पहले पिछले साल का धान बोनस 2100 करोड़ रूपए किसानों के खातों में जमा कराने का निर्णय ले लिया है और चालू वर्ष का धान बोनस अगले वर्ष किसानों को देकर उनकी अगली दीवाली भी रौशन होगी। सांसद श्री सिंह ने कहा खेती की जान सिंचाई का पानी है और राजनांदगांव जिले में बारिश का पानी रोकने के लिए हम सभी को बेहतर प्रयास करने होगें। नाला बंधान से लेकर तालाब गहरीकरण, डबरी बनाना और अन्य छोटे-छोटे बंधानों से पानी को रोककर भू-जल स्तर को बढ़ाने के प्रयास करने होेगें। सांसद ने कहा कि सरकार, समाज और गांव के लोग मिलकर यदि काम करे तो रेगिस्तान में भी फसल लहलहा सकती है।