December 5, 2025

प्रदेश में खरीफ फसलों की बोनी लगभग पूर्ण

0
Screenshot_20250811-200419_Gmail

अब तक 44.78 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान, कोदो, कुटकी, मक्का, दलहन और तिलहन सहित विभिन्न फसलों की हो चुकी है बोनी

किसानों को 12.31 लाख मीट्रिक टन खाद और 4.69 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज वितरित

प्रदेश के किसानों को 6268 करोड़ रूपए का अल्पकालीन कृषि ऋण वितरित
रायपुर, 11 अगस्त 2025/ प्रदेश में खरीफ फसलों की बोनी का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। खेत खलिहानों में किसान उत्साह के साथ खेती-किसानी के कार्य में लगे हुए है। चालु खरीफ सीजन में अब तक 44.78 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान, कोदो, कुटकी, मक्का, तिलहन एवं दलहन फसलों की बोनी हो चुकी है।

कृषि विभाग द्वारा राज्य के किसानों को चालू खरीफ सीजन में 12.31 लाख मीट्रिक टन रासायनिक खाद का वितरण किया गया है, जो लक्ष्य का 84 प्रतिशत है। इसी प्रकार 4.69 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज का वितरण किया जा चुका है, जो मांग का 95 प्रतिशत है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष खरीफ सीजन 2025 के लिए प्रदेश में 4.95 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 4.85 लाख क्विंटल बीज का भंडारण किया गया है। इसी प्रकार प्रदेश में इस खरीफ सीजन में 14.62 लाख मीट्रिक टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य के विरूद्ध 12.31 लाख मीट्रिक टन उर्वरकों का वितरण किसानों को किया जा चुका है, जो लक्ष्य का 84 प्रतिशत है।  कृषि विभाग द्वारा खरीफ सीजन में 15.01 लाख मीट्रिक टन उर्वरकों का सहकारी एवं निजी क्षेत्रों में भंडारण किया गया।

प्रदेश में किसानों को अब तक राज्य सहकारी बैंकों के द्वारा 2058 सहकारी समितियों के माध्यम से 6267 करोड़ 86 लाख रूपए का अल्पकालीन कृषि ऋण प्रदान किया गया है, जो लक्ष्य का 80 प्रतिशत से अधिक है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 6211 करोड़ रूपए के अल्पकालीन कृषि ऋण वितरित किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *