November 24, 2024

विधायक रघुराज कंसाना के यहां पहुंची CBI

0

मुरैना
 सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने 7000 करोड़ रुपए के बैंक फ्रॉड के मामलों में मध्य प्रदेश सहित देशभर में 169 स्थानों पर छापेमारी कार्रवाई की है| सीबीआई की इस छापेमार कार्रवाई से प्रदेश में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। मुरैना में कांग्रेस विधायक रघुराज कंसाना के यहां भी सीबीआई की टीम पहुंची| कार्रवाई के दौरान मुरैना से कांग्रेस के दिग्गज विधायक के निवास और वेयरहाउस पर भी सीबीआई टीम पहुंची और दस्तावेज खंगाले। हालांकि इस दौरान सीबीआई टीम ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है।

 राजधानी भोपाल में भी इंडस्ट्रियल एरिया गोविंदपुरा कई फर्मो पर टीम ने दबिश दी है, ये मामले बैंक फॉर्ड के बताए जा रहे हैं| CBI ने मुरैना ज़िले में व्यवसायी भोरु लाल, रामबाबू अग्रवाल, उनके पार्टनर संतोष सिंघल के घर और उनके वेयर हाउस पर एक साथ छापा मारा| इस कार्रवाई से व्यवसायियों में हड़कंप मच गया| विधायक के घर और गोदाम पर भी टीम ने दबिश दी| एक दर्जन लग्जरी वाहनों में सवार होकर सीबीआई की टीम मुरैना पहुंची और कई वेयर हाउस पर चेंकिग शुरू की। मुरैना के अलावा अम्बाह व पोरसा में भी वेयरहाउस पर कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कांग्रेस विधायक रघुराज कंसाना ने एक वेयर हाउस फाइनेंस कराया था,  

सीबीआई अधिकारियों के अनुसार, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के साथ-साथ दादर और नगर हवेली में सीबीआई की तरफ से छापे मारे जा रहे हैं। छापेमार की कार्रवाई अभी भी जारी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में सीबीआई के पास करीब 35 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।  सीबीआई द्वारा दर्ज की गई ज्यादातर एफआईआर में वैसे डिफॉल्टर्स हैं जिन्होंने बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर अपनी फर्मों के नाम पर लोन लिया था और इसे वापस नहीं किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *