‘टूटेगी शिवसेना, CM के संपर्क में 25 विधायक’
मुंबई
महाराष्ट्र के अमरावती जिले की बड़नेरा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रवि राणा ने देवेंद्र फडणवीस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को समर्थन दिया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि अगर शिवसेना बीजेपी के साथ नहीं आएगी तो वह बिखर जाएगी। यही नहीं, राणा ने सेना के नेता और सामना के एग्जिक्यूटिव एडिटर संजय राउत को पार्टी का 'तोता' बताया। राणा ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस एकबार फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
रवि राणा ने कहा, 'बीजेपी के साथ गठबंधन होने की वजह से शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं, वरना वह खुद तो राज्य में महज 25 सीटें भी न जीत पाती। शिवसेना के 25 विधायक मेरे और मुख्यमंत्री फडणवीस के संपर्क में हैं। यदि शिवसेना ने विपक्ष में बैठने का मन बनाया तो वे विधायक फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार को जॉइन करेंगे।'
'महाराष्ट्र के लोगों का किया जा रहा अपमान'
सरकार के गठन में देरी का आरोप लगाते हुए राणा ने कहा, 'शिवसेना सरकार के गठन में दिक्कत पैदा कर रही है जबकि गठबंधन को देखकर महाराष्ट्र की जनता ने स्पष्ट बहुमत दिया है। यह महाराष्ट्र के लोगों का अपमान है। फडणवीस के मुख्यमंत्री बनते ही शिवसेना के 20 से 25 विधायक बीजेपी के साथ हो जाएंगे।'
'शिवसेना का तोता हैं संजय राउत'
राणा ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को संजय राउत पर लगाम लगाने की बात भी कही। उन्होंने कहा, 'राउत शिवसेना के तोते हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री फडणवीस के साथ हुई बैठक का शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे भी हिस्सा थे तो उन्हें खुद बोलना चाहिए था, न कि राउत को टिप्पणी करनी चाहिए थी।' दरअसल, शिवसेना का कहना है कि बीजेपी इस बैठक में मुख्यमंत्री पद को साझा करने के लिए सहमत हो गई थी। राणा ने अपनी पत्नी नवनीत कौर (अमरावती से सांसद) के साथ सोमवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और जिन किसानों को भारी वर्षा के चलते नुकसान हुआ है, उनके लिए सहायता की मांग की।