November 24, 2024

गढ़बो नवा छत्तीसगढ़, देखें पीडब्ल्यूडी के स्टाल में

0

रायपुर
राज्योत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा राज्य सरकार के विकास कार्यों एवं उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा विगत 10 महीनों में निर्मित किए गए महत्वपूर्ण सड़कों, पुलों एवं भवनों को प्रदर्शित किया गया है, जिसकी सराहना राज्योत्सव में पहुंचे लोगों द्वारा की जा रही है। विभाग द्वारा महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी चलचित्र के माध्यम से दी जा रही है। इसके साथ ही विभिन्न निर्माण कार्यों की तस्वीरें भी प्रदर्शित की गई है। इनमें मुख्य रूप से गोंदवारा रेलवे अंडर ब्रिज, बेहतराई बिलासपुर में राज्य स्तरीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र, नगरनार नदी बोडा से बसेली मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल, फरसगांव-साहवाड़ा महानदी पर उच्च स्तरीय पुल, भाटागांव-रायपुर ओव्हर ब्रिज, शंकर नगर-रायपुर रेलवे ओव्हर ब्रिज, कुशालपुर-रायपुर ओव्हर ब्रिज शामिल है। इसके साथ ही जिला कार्यालय अंबिकापुर, संयुक्त जिला कार्यालय सूरजपुर, सभागृह मेकाहारा चिकित्सालय, शासकीय पॉलीटेक्नीक कोण्डागांव, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केन्द्र कुम्हारी जिला दुर्ग की तस्वीरें प्रदर्शित की गई है।

विभाग द्वारा नवा रायपुर में सेक्टर 24 में राजभवन, मुख्यमंत्री निवास, मंत्री एवं अधिकारियों के लिए प्रस्तावित निवास भवनों का डेमों प्रदर्शित किया गया है, जिसकी लोगों द्वारा खूब सराहना की जा रही है। लोक निर्माण विभाग की प्रदर्शनी में एशियन विकास बैंक के तहत तृतीय ऋण परियोजना में प्रस्तावित एवं प्रगतिरत कार्यों का विवरण जिलेवार मार्गों का नाम एवं किलोमीटर प्रदर्शित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *