छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों के साथ :cm भूपेश बघेल
रायपुर । धान की खरीफ को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की छत्तीसगढ़ की सरकार धान खरीदी को लेकर किसानों के साथ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया की अखिल अखिल कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन का प्रोग्राम दिए है उस विषय पर आज बैठक हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा की हम लोगो किसानों से प्रधानमंत्री के लिए चिट्ठी लिखेंगे जिसे हम लोग लेकर दिल्ली जाएंगे।
मीडिया से बात करते हुए मोहन मरकाम ने बतया की केंद्र की गलत नीतियों के खिलाफ 5 तारिक़ से प्रदर्शन करेंगे। मोहन ने कहा की केंद्र लगातार प्रदेश की जनता के साथ छल कर रही है। जिसके चलते किसानों में रोष है। केंद्र सरकार हमेशा कहती थी की सब के साथ सब का विकास ये हो रहा नही था। हमारी सरकार ने लगातार किसानों को अच्छा दाम दिया जिससे पैसा बाजार में आया और छत्तीसगढ़ में मंडी का असर नही दिखा।
छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा की केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जन जन के बीच संदेश पहुंचाया जाएगा। हम 5 तारिक से लोगो के बीच जाएंगे। पूरे हिंदुस्तान में केंद्र सरकार msp में धान खरीदते है लेकिन छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव के चलते केंद्र धान नही खरीदेगी क्योकि यहाँ आप ज्यादा दाम में धान खरीद रहे है।
पुनिया ने कहा केंद्र सरकार जो किसानों के ऊपर कुठाराघात कर रही है ये हमारे लिए सबसे बड़ा मुद्दा है। प्रदेश सरकार ने तय किया है की हम किसानों को साथ है, और उनके लिए हर संभव काम करेंगे। पुनिया ने कहा की किसानों के साथ जो अन्याय हो रहा है इसके लिए हम लोग 13 तारीख को दिल्ली कूच करेंगे और दिल्ली में केंद्र सरकार के ऊपर दबाव बनाएंगे।
धन खरीदी के विषय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की 2014 के बाद बोनस मिलना बैंड हो गे था, क्योकि राज्य और केंद्र सरकार के बीच mou हुआ था जिसके कारण बोनस देना संभव हुआ। इस बार भी मैन प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर समय मंगा है और उम्मीद है की मुझे समय मिलेगा। मैन सभी सांसदों की बैठक आयोजित की है और किसानों से भी अग्रह किया है की प्रधानमंत्री को इस विषय में पत्र लिखे।