आईटीसी 700 करोड़ रुपए का निवेश करेगी आलू चिप्स, नूडल्स और बिस्कुट बनाएगी।
भोपाल
सीहोर में आईटीसी कंपनी खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में 651 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी के प्रस्ताव पर निवेश प्रोत्साहन के पैकेज को मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई निवेश प्रोत्साहन कैबिनेट कमेटी ने मंजूरी दे दी। कंपनी आशीर्वाद आटा, आलू चिप्स, नूडल्स और बिस्कुट बनाएगी। बैठक में चार अन्य कंपनियों के प्रस्तावों पर भी विचार होना था, लेकिन अतिरिक्त जानकारी के अभाव में अगली बैठक में रखने का निर्णय लिया गया।
उद्योग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आईटीसी कंपनी सीहोर में इकाई का विस्तार करेगी। चार चरणों में यह काम होगा। इसके लिए कंपनी को प्लांट और मशीनरी में निवेश पर 40 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा।
बिजली दर में भी छूट मिलेगी। बैठक में कृष्णा फासकैम के 314 करोड़, केजेएस सीमेंट के 281 करोड़ और रमणीक पॉवर के 140 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव के लिए अतिरिक्त जानकारियां मांगी गई हैं। अगली बैठक में एवगोल के 1250, सिम्योटिक के एक हजार करोड़ और बेकमेट के 900 करोड़ रुपए के प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा।