शहडोल। जिले के वरिष्ठ समाजसेवी व कृषक पं. बालमीक गौतम ने शासन-प्रशासन से शहडोल संभाग को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है। तदाशय की एक विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि इस साल अल्प वर्षा के कारण किसान अपेक्षानुरूप कृषि कार्य नहीं कर सके हैं, अधिकांश किसानों के खेत में धान का रोपा तक नहीं लग सका है। नदी-तालाब व जलाशयों में पानी न होने के कारण संभागभर के किसान चिन्तित हो गये हैं। इस स्थिति में शहडोल संभाग को सूखाग्रस्त घोषित किया जाना चाहिये।पं. बालमीक गौतम ने यह भी कहा है कि जिस तरह छत्तीसगढ़ सरकार ने 300 रुपये प्रति क्विंटल की दर से दो वर्ष का धान का बोनस घोषित किया है उसी प्रकार मध्यप्रदेश सरकार भी मौजूदा वर्ष सहित विगत चार वर्षों का धान और गेंहू का बोनस घोषित कर किसानों को राहत प्रदान करने की दिशा में सार्थक कदम उठाए। उन्होंने बताया कि देश में सर्वप्रथम मध्यप्रदेश सरकार ने 100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस घोषित किया था जिसे केन्द्र में मोदी सरकार आते ही बंद कर दिया गया है। किसान हित में ऐसा विपरीत निर्णय उचित नहीं है, लिहाजा सरकार छत्तीसगढ़ राज्य की भांति यहां भी बोनस घोषित करे।