सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मुख्यमंत्री नाथ ने दी श्रद्धांजलि, दिलाया संकल्प
भोपाल
देश के पहले गृह मंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित नेताओं और पदाधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के राष्टÑीय महासचिव दीपक बावरिया ने संकल्प दिलाया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, मंत्री पीसी शर्मा, महेंद्र सिंह सिसोदिया, निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा भी मौजूद थे।
देश की एकता और अखंडता के लिए खुद को समर्पित करने वाली इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस पर आज सभी संकल्प करें कि ‘राष्टÑ की एकता और अखंडता के प्रयासों में निरंतर जुटी रहे युवा पीढ़ी को राष्टÑ निर्माण के लिए प्रेरित करने वाली महान नेता और जन-जन की आकांक्षाओं की केंद्र पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के बलिदान दिन पर हम उनका पूरी श्रद्धा और निष्ठा के साथ स्मरण करते हैं। उनके सपनों के भारत को बनाने एकजुटता से कार्य करेंगे।’