September 18, 2025

आरके माथुर ने लद्दाख के पहले LG के तौर पर ली शपथ, बन गया इतिहास

0
lg.jpg

नई दिल्ली
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती के मौके पर आज देशभर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत पूरे भारत में हजारों लोग सड़कों पर उतरेंगे और दौड़ में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर लौह पुरुष को श्रद्धांजलि देंगे और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर एकता परेड में शामिल होंगे. आज ही के दिन जम्मू-कश्मीर और लद्दाख नए केंद्र शासित प्रदेश बने हैं.
अमित शाह ने रन फॉर यूनिटी को दिखाई हरी झंडी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई.
आरके माथुर बने लद्दाख के पहले उपराज्यपाल
आज से केंद्रशासित प्रदेश बने लद्दाख के पहले उपराज्यपाल के तौर पर गुरुवार को आरके माथुर ने शपथ ली. राधाकृष्ण माथुर त्रिपुरा कैडर के IAS अफसर हैं और रक्षा सचिव रह चुके हैं. बता दें कि आईएएस अधिकारी उमंग नरूला को लद्दाख के उपराज्यपाल का सलाहकार नियुक्त किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *