कुर्सी पर खींचतान के बीच बोली शिवसेना- महाराष्ट्र की कुंडली तो हम ही बनाएंगे
मुंबई
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और शिवसेना में तल्खी जारी है। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भले ही अपने सहयोगी दल की तरफ हाथ बढ़ाया हो लेकिन शिवसेना के तेवर बरकरार है। शिवसेना नेता संजय राउत ने आज साफ किया कि राज्य की कुंडली उनकी पार्टी के पास है। बता दें कि फडणवीस ने शिवसेना के साथ रिश्तों पर जमी बर्फ को पिघलाते हुए कहा था कि किसी को शक नहीं होना चाहिए, राज्य में गठबंधन की ही सरकार बनेगी।
हालांकि फडणवीस के इस बयान के बाद भी शिवसेना की तल्खी कमती नहीं दिख रही है। राउत ने कहा, 'महाराष्ट्र की कुंडली तो हम बनाएंगे। कुंडली में कौन सा ग्रह कहां रखना है और कौन से तारे जमीं पर उतारने हैं, किस तारे को चमक देना है, इतनी ताकत अभी शिवसेना के पास है।'
राउत ने कहा कि जिसके पास बहुमत है वह सीएम हो सकता है। उन्होंने कहा, 'कोई भी जिसके पास 145 का आंकड़ा है वह सीएम हो सकता है। कोई भी नेता या विधायक महाराष्ट्र का सीएम बन सकता है। राज्यपाल उन्हें ही बुलाएंगे जिनके पास 145 का आंकड़ा होगा या फिर सबसे बड़ी पार्टी होगी। हालांकि उन्हें भी सदन में बहुमत सिद्ध करना होगा।'
उधर, फडणवीस को बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया। नेता चुने जाने के बाद उन्होंने शिवसेना के साथ रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलाने की कोशिश करते हुए कहा कि किसी को संदेह नहीं होना चाहिए, राज्य में गठबंधन की ही सरकार बनेगी। उन्होंने विधानसभा चुनाव में मिली जीत के लिए शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे का धन्यवाद भी किया।