स्वास्तिका, काव्या को ओमान जूनियर एवं कैडेट ओपन में कांस्य
मुंबई
भारत की युवा टेबल टेनिस खिलाड़ियों स्वास्तिका घोष और काव्या श्री भास्कर ने मस्कट में ओमान जूनियर एवं कैडेट टेबल टेनिस ओपन में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किये। इसी टूर्नामेंट में रजत पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा रहीं स्वास्तिका ने अपनी शानदार फार्म लड़कियों के एकल वर्ग में भी जारी रखी। वह ग्रुप स्तर पर अजेय रहीं और तीन मैचों से छह अंक हासिल किए।स्वास्तिका को प्री क्वार्टर फाइनल में बाई मिली जबकि अंतिम आठ में उन्होंने वान ह्यूसान ली को 4-3 से हराया।
सेमीफाइनल में हालांकि वह चीनी ताइपे की प्रतिभाशाली खिलाड़ी यी चेन सू से हार गयी। स्वास्तिका को यह मैच 1-4 से हारने के कारण कांस्य से संतोष करना पड़ा।काव्या श्री ने भी इस आईटीटीएफ जूनियर सर्किट प्रीमियम सर्किट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। वह भी ग्रुप स्तर पर अजेय रहीं। नाकआउट स्तर पर भी काव्या ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और प्री क्वार्टर फाइनल में जोर्डन की रिनाड अल हासानी पर 3-0 की प्रभावशाली जीत दर्ज की।सेमीफाइनल में जाने से पहले काव्या ने ताइपे की यी तियान येह को भी 3-0 से हराया लेकिन सेमीफाइनल में वह ताइपे की पु सुयान चेंग से 1-3 से हार गईं और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।