चार्डी ने पेरिस टेनिस मास्टर्स में मेदवेदेव को हराकर किया उलटफेर
पेरिस
फ्रांस के जेरेमी चार्डी ने मंगलवार को पेरिस टेनिस मास्टर्स के दूसरे दौर में दानिल मेदवेदेव को हराकर उलटफेर किया और उनकी लगातार सातवें फाइनल में पहुंचने की उम्मीद तोड़ दी। वहीं साथी रूसी खिलाड़ी और गत चैम्पियन कारेन खाचानोव को भी जर्मनी के जान लेनार्ड स्ट्रफ से हार मिली। शानदार फार्म की बदौलत विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचे मेदवेदेव ने पहला सेट अपने नाम किया लेकिन अगले दो सेट गंवा बैठे।
चार्डी ने 4-6 6-2 6-4 से जीत हासिल की और अब वह अंतिम 16 के मुकाबले में 15वें वरीय जान इस्नर और चिली के क्रिस्टियन गारिन के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे। इससे पहले गत चैम्पियन खाचानोव पर दूसरे दौर में जान लेनार्ड स्ट्रफ ने 7-6 3-6 7-5 से जीत हासिल की। अब वह अंतिम 16 में जो विल्फ्रेंड सोंगा और इटली के 10वें वरीय माटियो बेरेटिनी के बीच होने वाले मैच के विजेता के सामने होंगे। छठे वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने फर्नांडो वर्डास्को को 6-1 6-3 से शिकस्त दी।