भोपाल ननि को दो भागों में बांटने के विरोध में भाजपा ने प्रदेश भर में 16 लाख से अधिक लोगों से कराए हस्ताक्षर
भोपाल
महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराने के राज्य सरकार के फैसले के विरोध में भाजपा ने प्रदेश भर में 16 लाख से अधिक लोगों से हस्ताक्षर कराए हैं। इसमें भोपाल नगर निगम को दो भागों में बांटने के विरोध में भी हस्ताक्षर कराए गए हैं। भाजपा नेताओं ने इन हस्ताक्षरों से युक्त ज्ञापन राज्यपाल लालजी टंडन को सौंपकर नगर निकाय के सभी चुनाव जनता के माध्यम से कराने की मांग की है। भाजपा द्वारा इसके लिए 18 से 20 अक्टूबर के बीच प्रदेश भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था। इसके बाद आज विरोध में हस्ताक्षर करने वालों की भावनाओं के साथ पार्टी की ओर से ज्ञापन सौंपकर सरकार की प्रक्रिया का विरोध जताया गया। भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस सरकार नगर निकाय चुनाव में खरीद-फरोख्त तथा बाहुबल का इस्तेमाल करके नगरीय निकायों में अपने लोगों को बैठाना चाहती है। इसलिए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में बीस साल पहले लागू की गई प्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली को बदला जा रहा है। इन नेताओं ने भोपाल ननि को बांटने की अधिसूचना रद्द करने की मांग की।