भोपाल एयरपोर्ट पर पकड़ाया 900 ग्राम सोना
भोपाल
आयकर विभाग ने मुंबई से इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट संख्या 6ई 264 से भोपाल आए व्यापारी हरीश लोकवानी को सोने के 136 सिक्कों के साथ पकड़ा। सिक्कों का वजन करीब 900 ग्राम बताया गया। इनका बाजार मूल्य 42 लाख रुपए है। सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई मुंबई स्थित आयकर विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) से मिले इनपुट के आधार पर की गई।
एआईयू ने संदेह जताया था कि उक्त व्यापारी के दस्तावेज संदिग्ध हैं। इसके बाद जैसे ही पंचवटी कॉलोनी, भोपाल निवासी व्यापारी मंगलवार शाम 5 बजे एयरपोर्ट में उतरा, उसे पकड़ लिया गया। उनके पास बिल थे। आयकर विभाग ने बिल देने वाले ज्वैलर्स से संपर्क साधा तो उन्होंने हरीश को सिक्के बेचने की बात स्वीकार की। लेकिन सिक्के खरीदने के लिए इतनी बड़ी धनराशि का भुगतान कैसे किया गया? इसकी जांच की जा रही है। आयकर विभाग के डायरेक्टर (इंटेलिजेंस) आलोक जौहरी ने रायपुर से बताया कि अभी यह सोना जब्त नहीं किया गया है। तमाम पहलुओं की जांच की जा रही है।