फिर सख्त हुए चिरमिरी महापौर रेड्डी ,लापरवाह और गैर जिम्मेदारान हरकत वाले अधिकारी बर्दाश्त नहीं ,
लापरवाह अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए वेतन वृद्धि रोकने महापौर के निर्देश
निगम में एमआईसी बैठक सम्पन्न, कर्मचारियों का ड्रेस कोड तय
जोगी एक्सप्रेस
नसरीन अशरफी
चिरमिरी – चिरमिरी नगरपालिक निगम में एमआईसी बैठक आहूत कर आमजनों के हितों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किये गए। जिसमे सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा योजना, इंदिरा गांधी बृद्धा पेंशन एवं इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण, दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीवका मिशन के तहत आश्रय निर्माण हेतु 50.00 लाख की स्वीकृति के संबंध में चिरमिरीवासियों को योजना से लाभान्वित करने के साथ-साथ सार्वजनिक वितरण प्रणाली हेतु सर्तकता समिति का गठन करने का भी निर्णय पारित किया गया।
महापौर के. डोमरू रेड्डी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुए इस बैठक में पारित अन्य प्रस्तावों में नीलम सरोवर पार्क एवं नौकायान ठेका बोली की दर स्वीकृति, नगर निगम क्षत्रान्तर्गत प्रत्येक मकानों पर एलुमिनियम नेम प्लेट लगाए जाने हेतु प्रस्ताव स्वीकृत करने जैसे महत्वपूर्ण एजेंडों को सर्व सम्मति से पारित किये गए। साथ ही शहर विकास के अन्य विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए महापौर के. डोमरु रेड्डी ने कड़े तेवर दिखाते हुए लापरवाह अधिकारियों जम कर लताड़ लगाते हुए कईयों के वेतन वृध्दि रोकने का निर्देश दिया। इस बैठक में तकनीकी विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए तल्ख लब्जों में कहा कि लोकार्पण के जितने अधूरे कार्य पड़े हैं, उनका निर्माण तत्काल कराया जाये और जिन कार्यों का लोकार्पण नही हुआ है, उनका तत्काल लोकार्पण कराये जावें।
इनके अलावा चिरमिरी शहर के महापौर परिषद में इस बार सदस्यों का नया अंदाज देखने को मिला। अधिकारियों के लापरवाही पर सदस्यों ने अपना रूख स्पष्ट करते हुए कहा कि अब बर्दाश्त की हद हो गई। जो काम नहीं करेगा, वो दण्ड भोगने को तैयार रहें। सख़्त लहजे में महापौर परिषद सदस्यों ने कहा कि जो प्यार की भाषा नहीं समझते उनको उनके भाषा में समझाना भी आता है, अब तय अधिकारियों को करना है कि वो कौन सी भाषा समझना चाहते हैं। इसलिये शहर के विकास के गति को प्रभावित करने वाले हिलाहवाला करने वाले अधिकारी-कर्मचारी अब और बख्शे नहीं जा सकते। महापौर परिषद अपने कार्यकाल में बिना परिषद को जानकारी दिए किए गये निर्माण कार्यो का हुए भुगतानों का भी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए, कुम्भकर्णी निन्द में सोये इंजीनियरों को चेतावनी देते हुए कहा है कि जिन कार्यो के लोकार्पण नही कराया गया है, उनके सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी के एक वेतन वृद्धि रोकने तथा सम्बंधित ठेकेदार को भुगतान नहीं करने का निर्णय पारित किया। एमआईसी सदस्यों द्वारा प्राक्कलन के अनुसार कार्य न होने या कम होने पर सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी के ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने का भी प्रस्ताव पारित किया।
इसके अलावा एमआईसी व सामान्य सभा मे पारित प्रस्तावों के मुताबिक जितने भी विभागों द्वारा प्रतिवेदन प्रस्ताव नही किया गया है, उनके वेतन वृद्धि/निलंबन की कार्यवाही किया जाने, लोक सेवा केंद्र को नगर निगम चिरमिरी में ही स्थापना किए जाने तथा जोन कार्यालय चालू करने बावत, मरम्मत संधारण से हो रहे कार्यो की जांच कमेटी बनाए जाने, यातायात प्रभावित करने आवारा स्थिति में पालतू पशुओं को सड़क या बाजारों में छोड़ने वाले पशु मालिकों पर फाईन करने, चिरमिरी नगर निगम में अधिकारी/कर्मचारियों का ड्रेस कोड आसमानी शर्ट एवं काला पैंट तथा आईडी कार्ड लगाने, वार्ड क्रमांक 14 में बन कर उपयोग न हो पा रहे काला हीरा बाजार को चौपाटी बनाने तथा जल आवर्धन योजना में शत्-प्रतिशत कवरेज लाईन बिछाने हेतु 2 माह में पाईप लाईन विस्तार हेतु डी.पी.आर. तैयार किए जाने के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया। एमआईसी के इस मैराथन बैठक में महापौर के. डोमरु रेड्डी सहित एमआईसी सदस्य विजय चक्रवर्ती, रजत दत्ता, मनोज भोय, रज्जाक खान, हरभजन सिंह, श्रीमती रजनी प्रजापति, एमआईसी सचिव आनंद किंडो, प्रभारी आयुक्त डी. के. शर्मा, उप अभियंता एम.एल. साहू, विजय बधावन, श्याम देशपाण्डे, चंद्रिका तिवारी, उमाशंकर साहू, राम बिहारी शर्मा, उमेश तिवारी, अशोक श्रीवास्तव, कनक साय, अशोक निर्मलकर एवं निगम के सम्बंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।