अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस: मुख्यमंत्री ने जनता को दी बधाई
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कल 8 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। डॉ. सिंह ने आज यहां जारी बधाई संदेश में कहा है कि किसी भी व्यक्ति, समाज, राज्य और देश के विकास में साक्षरता का महत्वपूर्ण योगदान होता है। मुख्यमंत्री ने इस बात पर खुशी जतायी कि छत्तीसगढ़ में साक्षरता अभियान एक जन आंदोलन बन चुका है। राज्य की कुल साक्षरता दर वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 70.28 प्रतिशत तक पहुंच गई है। इसमें पुरूष साक्षरता 80.27 प्रतिशत और महिला साक्षरता 60.24 प्रतिशत है। डॉ. सिंह ने राज्य में महिला साक्षरता की दिशा में और भी अधिक प्रयासों की जरूरत पर बल दिया और कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं का शत-प्रतिशत साक्षर होना बहुत जरूरी है। डॉ. सिंह ने पंच-सरपंचों, समाज सेवी संस्थाओं और समाज के सभी वर्गांें से साक्षरता अभियान में सक्रिय भागीदारी का आव्हान किया। उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें और उनकी शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान दें।