बेतरतीब खड़े वाहनों से आम जन को हो रही परेशानी,सौपा ज्ञापन
जोगी एक्सप्रेस
जमिलुर्रह्मान
बुढ़ार। राजेंद्रनगर सिरौंजा खैरहा बस स्टैंड में अव्यवस्थित खड़े वाहनों के कारण लोगों को हो रही परेशानी के चलते विश्व हिंदू परिषद ने थाना खैरहा को ज्ञापन सौंपा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कर सुचारु रुप से संचालित करने की मांग की है। सौंप गए ज्ञापन में मांग की गई है कि खैरहा बस स्टैंड में हमेशा सड़क पर अव्यवस्थित वाहन खड़ा कर दिया जाता है जिसके कारण आम लोगों को आवागमन में हमेशा परेशानी होती है यहां तक की मना करने पर विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है। चौराहे में ज्यादातर टैक्सियों का जमघट लगा रहता है जिसके कारण लोगों को आने जाने में भारी परेशानी होती है। सात दिनों के अंदर व्यवस्था सुधारने की मांग की गई है, यदि पुलिस प्रशासन व्यवस्था सुधारने में नाकाम रहती है तो अगला कदम चक्का जाम होगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। एएसआई जीएल गोयल को ज्ञापन सौंपने के दौरान अनुपम अवस्थी, शिवेन्द्र चतुर्वेदी, अरुण त्रिपाठी, अतुल सोनी, अमर सोनी व रुपेन्द्र चतुर्वदी मौजूद रहे।