गांधीजी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता: तोमर
मुरैना
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर आज अपने संसदीय क्षेत्र में अंबाह तहसील के तरसमा गांव में आयोजित भाजपा की गांधी संकल्प यात्रा में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम तरसमा के शहीद सैनिक रामकृष्ण तोमर की प्रतिमा का भी अनावरण किया। रामकृष्ण तोमर छत्तीसगढ़ के सुकमा में 13 मार्च 2018 को हुए नक्सली हमले में वीर गति को प्राप्त हुए थे।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि राष्टÑपिता महात्मा गांधी के द्वारा देश की आजादी में दिए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा महात्मा गांधी ने अहिंसा का मंत्र दिया था और अहिंसा के उनके आंदोलन के कारण ही अंग्रेजों को भारत छोड़कर जाना पड़ा। उन्होंने कहा महात्मा गांधी तब भी प्रासंगिक थे और आज भी उनकी प्रासंगिकता बनी हुई है।
इस दौरान गांधी संकल्प यात्रा के अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे। श्री तोमर ने तरसमा शहीद अम्बाह के आसपास के इलाके में पांच किलो मीटर तक पैदल पदयात्रा कर ग्रामीणों से सम्पर्क किया और गांधी जी के स्वच्छता के संदेश के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया।