चिरमिरी में कबाड़ माफिया तिवारी का दस लाख का कबाड़ पुलिस ने किया जब्त :तिवारी हुआ फ़रार;चिरमिरी पुलिस की सक्रियता से अवैध कारोबारियों में हडकंप
चिरमिरी के हल्दीबाड़ी से लगभग 10 लाख रूपये कीमत का 40 टन कबाड़ जप्त
मुख्य आरोपी दीप नारायण त्रिपाठी फरार, दो सह आरोपी गिरफ्तार
चिरमिरी पुलिस की बड़ी सफलता से अपराधियों के हौसले हुए पस्त
जोगी एक्सप्रेस
नसरीन अशरफी
चिरमिरी । कोरिया एस पी विवेक शुक्ला एवं एडीशनल एस पी निवेदिता पाल शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में चिरमिरी सीएसपी कर्ण कुमार उईके एवं चिरमिरी थाना प्रभारी विनीत दुबे के नेतृत्व में चिरमिरी पुलिस नें हल्दीबाड़ी सड़क दफाई स्थित कबाड़ के गोदाम में छापा मारकर दीप नारायण तिवारी के गोदाम में अवैध रूप से रखा लगभग 10 लाख रूपये कीमत का 40 टन कबाड़ जप्त कर लिया तथा मौके पर मौजूद रामगोपाल तिवारी एवं विनोद कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया । दोनो से कबाड़ के वैध होने के कागजात मांगे गए लेकिन दोनो ने कोई भी कागजात नहीं होना बताया तथा उक्त कबाड़ दीप नारायण तिवारी का होना बताया जिसके बाद चिरमिरी पुलिस नें दीप नारायण तिवारी, रामगोपाल तिवारी एवं विनोद कुमार मिश्रा के उपर धारा 41 (1-4)/379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर रामगोपाल तिवारी एवं विनोद कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया जबकि सरगना दीप नारायण तिवारी फरार होने में कामयाब हो गया ।
चिरमिरी थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कोरिया की एडिशनल एस पी निवेदिता पाल शर्मा ने बताया पिछले कुछ महीनो से लगातार लोहा चोरी होने की शिकायते मिल रही थी जिसे कोरिया एस पी विवेक शुक्ला ने गंभीरता से लेते हुए चिरमिरी सीएसपी कर्ण कुमार उईके तथा चिरमिरी थाना प्रभारी विनीत दुबे को प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देष दिया जिसके बाद चिरमिरी सीएसपी कर्ण कुमार उईके और चिरमिरी थाना प्रभारी विनीत दुबे नें पूरे चिरमिरी में मुखबिरो का जाल बिछा दिया और मुखबिर से सूचना मिलते ही कबाड़ के मुख्य अड्डे पर दबिस देकर उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया ।
ज्ञात हो कि चिरमिरी में अवैध कबाड़ का कारोबार तीन दशक से ज्यादा समय से फल फूल रहा था लेकिन इससे पहले शिकायत होने पर महज दिखावे के लिए केवल कबाड़ बीनने वालो पर ही छोटी मोटी कार्यवाही कर पुलिस अपने कर्तव्यो की इतिश्री कर लेती थी । लेकिन कोरिया एस पी के पद पर विवेक शुक्ला के पदस्थ होने के बाद पहली बार चिरमिरी में अवैध कबाड़ माफिया दीप नारायण तिवारी के मुख्य अड्डे तक पुलिस पहुंची और इतनी बड़ी कार्यवाही हुई । पुलिस की इस कार्यवाही से आम जनता में पुलिस के उपर भरोसा बढ़ा है तथा न्याय की उम्मीद जगी है । जिले भर में अवैध धंधो के विरूद्ध हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही से आम जनता में खुशी व्याप्त है ।
इस बड़ी कार्यवाही में इनकी रही मुख्य भूमिका
चिरमिरी सीएसपी कर्ण कुमार उईके एवं चिरमिरी थाना प्रभारी विनीत दुबे के साथ सहायक उप निरीक्षक दिलीप दुबे, कोरिया चौकी प्रभारी अमर जायसवाल, प्रधान आरक्षक हेमपाल सिंह, रविन्द्र कुर्रे, आरक्षक प्रिन्स कुमार राय, अरविन्द मिश्रा, भूपेन्द्र यादव, चन्द्रसेन ठाकुर, पुरूसोत्तम बघेल, सैनिक रत्नेष कुमार, रामजी गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।