December 14, 2025

ग्वालियर में अवैध पटाख़े बनाते वक्त धमाका,  3 की मौत, 6 घायल

0
7-47.jpg

ग्वालिय़र
 ग्वालियर के चीनौर में अवैध रूप से पटाख़े  बनाने के दौरान भीषण विस्फोट में बारूद कारोबारी सहित 3 लोगों की मौत और 6 लोग घायल हो गए. कारोबारी के घर पर अवैध रूप से पटाख़े बनाए जा रहे थे. घायलों का इलाज जारी है. पुलिस इस अवैध कारोबार की जांच कर रही है.

धमाके से दहला गांव
ग्वालियर के चिनोर थाना क्षेत्र के सराय गांव में धमाके से लोग दहल उठे. घर से बाहर निकलकर लोगों ने देखा तो पता चला कि यहां रहने वाले बारूद कारोबारी नबी खान के घर धमाका हुआ था. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि घर की दीवारों में दरारें थीं. जब अंदर पहुंचे तो हाल दिल दहलाने वाला था. चारों तरफ धुएं और धूल के बीच लाशें और बुरी तरह ज़ख़्मी लोग कराहते हुए यहां-वहां पड़े थे. पूरे घर का सामान तहस नहस था. घर में पटाख़ा बनाते वक़्त विस्फोट हुआ था. इस धमाके में बारूद कारोबारी नबी खान, उनकी बेटी रज़िया और साढ़ू आरबीन खान की मौत हो गयी थी. जबकि उनकी पत्नी, दो बेटे, एक बेटी और साली सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल थे.

पुलिस-प्रशासन को सूचना
लोगों की सूचना पर चीनोर पुलिस और प्रशासन के अफसर पहुंचे और लोगों की मदद से मृतकों और घायलों को निकाला. घायलों को जयारोग्य अस्पताल भेज दिया गया.

चिंगारी से हुई तबाही
खबर लगते ही कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंच गए. जांच के दौरान घटनास्थल पर भारी मात्रा में विस्फोटक के अवशेष मिले हैं. जांच में ये खुलासा हुआ कि नबी खान के घर अवैध तरीके से पटाखे बनाने का धंधा चल रहा था. नबी की बेटी रज़िया और साली पटाख़ा बना रही थीं. उसी दौरान एक चिंगारी निकली जिससे पटाखों में आग लगी. पटाखों की आग की चपेट में घर में रखा गैस सिलेंडर फट गया.

मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
कलेक्टर ने पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं. एसडीएम के के गौर मामले की जांच करेंगे. प्रशासन आसपास के ग्रामीण इलाकों में चल रहे अवैध पटाखा कारोबार की भी पड़ताल कर रही है.
अवैध पटाख़ा बनता मिला तो सरपंच-कोटवार होंगे ज़िम्मेदार
कलेक्टर अनुराग चौधरी ने कहा जहां कहीं भी अवैध पटाख़ा कारोबार मिलेगा वहां उस ग्राम पंचायत के सरपंच और ग्राम कोटवार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed