शोपियां: आतंकियों ने सेब लदे ट्रक में आग लगाई, ड्राइवर को मारी गोली
श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर में सेब व्यापारियों पर आतंकियों के हमले जारी हैं. ताजा हमले में गुरुवार को आतंकियों ने सेब लदे दो ट्रक में आग लगा दी और ड्राइवर को गोली मार दी. दोनों ड्राइवर घायल बताए जा रहे हैं. पिछले हफ्ते भी एक ऐसी ही घटना हुई थी जिसमें आतंकियों ने एक सेब व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी. यह घटना भी शोपियां में ही हुई थी. उससे पहले राजस्थान के एक ट्रक ड्राइवर और मजदूर को आतंकियों ने गोली मार दी थी. पुलवामा जिले के निहमा गांव में आतंकवादियों ने छत्तीसगढ़ के एक ईंट-भट्ठा में काम करने वाले एस ए सागर की हत्या कर दी थी. इन हत्याओं के बाद शोपियां में काम करने वाले गैर-कश्मीरी व्यापारियों और मजदूरों में डर का माहौल बना हुआ है.
अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद ठप हुई मोबाइल सेवा से उबरने की कोशिश कर रहे राज्य में इन घटनाओं को दोबारा तनाव फैलाने की कोशिश के तौर पर माना जा रहा है. बता दें, काकपुरा गांव में एक ईंट भट्टे पर काम करने वाले गैर-कश्मीरी मजदूर को आतंकवादियों ने बुलाया था और बिल्कुल पास से उसे कई गोलियां दागी, जिससे उसकी मौत हो गई. घाटी में लगातार ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं. शोपियां जिला के शिरमल गांव में राजस्थान के एक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.