November 22, 2024

4 महीने में घटे BJP के 25% वोट, मोदी के मुरीद लेकिन खट्टर से खटास

0

 
नई दिल्ली 

हरियाणा विधानसभा चुनाव पर मंगलवार को एग्जिट पोल जारी हो गया. अनुमान के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार के दोबारा सत्ता में वापस लौटने के सपने में रुकावट आ सकती है. बीजेपी को 32-44 सीटें मिलने का अनुमान है जो बहुमत के आंकड़े से 2 सीट दूर है.
 
हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें हैं, जहां बहुमत के लिए किसी पार्टी को 46 सीटें चाहिए. एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को महज 33 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. यह आंकड़ा 4 महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव से 25 फीसदी कम है क्योंकि उस वक्त बीजेपी को हरियाणा में बंपर 58 फीसदी वोट मिले थे. इस वोट परसेंटेज की बदौलत बीजेपी ने सभी 10 सीटें जीत ली थीं.
 
लोकसभा चुनाव में सभी 10 सीटें जीतने के बाद विधानसभा चुनाव में भी बड़ी जीत की उम्मीद लगाई गई थी लेकिन एग्जिट पोल के आंकड़े विपरीत आ रहे हैं. एग्जिट पोल में बीजेपी को 32-44 और कांग्रेस को 30-42 सीटें मिलने का अनुमान है.

दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी बड़ा उलटफेर करती दिख रही है. उसे 6-10 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य के खाते में भी 6-10 सीटें जा सकती हैं. वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 33 फीसदी (पिछले चुनाव में भी इतना ही था), कांग्रेस को 32, जेजेपी को 14 और अन्य के खाते में 21 फीसदी वोट जाते दिख रहे हैं. इस बार के चुनाव में जेजेपी और अन्य दल वोट का ज्यादा हिस्सा प्राप्त करते दिख रहे हैं.

क्या कहते हैं आंकड़े
2014 के विधानसभा में कांग्रेस को 15 सीटें मिली थीं जबकि बीजेपी को 47. इस बार कांग्रेस बड़ी बढ़त लेती दिख रही है जबकि बीजेपी पिछड़ती नजर आ रही है. 2009 में बीजेपी के पास मात्र 9 फीसदी वोट थे और उसे 4 सीटें मिली थीं, लेकिन 2014 में 47 सीटें मिलीं और वोट शेयर 33 फीसदी हो गया. कांग्रेस की बात करें तो 2009 विधानसभा चुनाव में उसे 40 सीटें मिली थी और वोट शेयर लगभग 36 फीसदी था लेकिन 2014 में सिर्फ 15 सीटें मिलीं और वोट शेयर 21 फीसदी पर अटक गया. इस बार कांग्रेस बीजेपी की तुलना में अच्छा करती दिख रही है. उसके साथ जेजेपी और अन्य दल भी अच्छा करते दिख रहे हैं.

सोमवार को हुआ था मतदान
बता दें, हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान कराया गया. यहां कुल वोट प्रतिशत 65.75 रहा है. हरियाणा में मुख्य रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला माना जा रहा है. जेजेपी और इनेलो जैसे क्षेत्रीय क्षत्रप भी सत्ता को प्रभावित कर सकते हैं.

क्या कहते हैं अन्य एग्जिट पोल
हरियाणा के लिए कराए गए एग्जिट पोल के पोल ऑफ द पोल्स में भारतीय जनता पार्टी को 70 और कांग्रेस गठबंधन को 12 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं अन्य के खाते में 8 सीटें जाने का अनुमान है.

एग्जिट पोल में बीजेपी को 75 और कांग्रेस को 10 सीटों का अनुमान जताया गया है. जबकि टाइम्स नाऊ ने बीजेपी को 71 और कांग्रेस को 11 सीटें दी हैं. अन्य के खाते में 8 सीटें जाने का अनुमान है. एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 72 और कांग्रेस को 8 सीटें दी गई हैं. अन्य के खाते में 10 सीटें जाती दिख रही हैं. यानी अब तक हरियाणा को लेकर आए एग्जिट पोल में बीजेपी की सत्ता वापसी सुनिश्चित दिखाई दे रही है.

हरियाणा में कुल वोटर और प्रत्याशी
हरियाणा में कुल मतदाताओं की संख्या 1,82, 825,70 है. हरियाणा की 90 सीटों पर कुल 1169 प्रत्याशी हैं, जिसमें महिलाओं की संख्या 104 है. सभी 90 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस चुनाव लड़ रही है, जबकि बीएसपी 87 और इनेलो 81 सीटों पर चुनाव मैदान में है. भाकपा 4 और माकपा 7 सीटों पर लड़ रही है, वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 434 है. कुल 19,578 मतदान केंद्रों पर 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *