November 22, 2024

अवैध विदेशियों के लिए पश्चिम बंगाल में डिटेंशन सेंटर बनाने पर ममता ने कहा- ऐसा नहीं होने देंगे

0

 कोलकाता 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को यह साफ कर दिया कि विदेशियों की पहचान के लिए स्क्रीनिंग के बाद जिन लोगों को सिटिजन चार्टर रजिस्टर से बाहर रखा जाएगा, उन विदेशियों के लिए उनकी सरकार राज्य में डिटेंशन सेंटर नहीं बनने देगी।

उत्तरी बंगाल के सिलीगुड़ी में प्रशासनिक समीक्षा बैठक के बाद ममता बनर्जी ने कहा- “डिटेंशन कैम्प का कोई सवाल ही नहीं है। उन्हें यह काम राज्य सरकार के जरिए करना है, लेकिन हम ऐसा नहीं करने जा रहे हैं। इस बार से आप निश्चिंत रहें। बंगाल में कोई डिटेंशन कैंप नहीं होगा।”

उनका यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब इससे पहले सीपीआई (एम) के राज्य ईकाई के सचिव सूर्यकांत मिश्रा ने रविवार को पार्टी समर्थकों के बीच यह धमकी देते हुए कहा था कि केन्द्र अगर राज्य में डिटेंशन कैम्प बनाने की कोशिश करेगी तो वे उसे ढहाने में सबसे आगे रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *