बैंकों के विलय के विरोध में आज बैंक कर्मचारी हड़ताल पर
भोपाल
बैंकों के विलय के विरोध में आज मंगलवार को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर हैं। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ और भारतीय बैंक कर्मचारी महासंघ ने 10 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय के विरोध में हड़ताल का आह्वान किया है। हाल ही में केन्द्र सरकार ने 10 बैंकों के विलय का ऐलान किया था।
इस हड़ताल की वजह से अधिकतर सरकारी बैंकों के कामकाज प्रभावित होने की आशंका है। बैंकों की हड़ताल के कारण मंगलवार को काम-काज प्रभावित हुआ वहीं, 26 अक्तूबर को शनिवार की छुट्टी, 27 को दिवाली, 28 को गोवर्धन पूजा और 29 को भैया दूज की वजह से देश के कई हिस्सों में बैंक नहीं खुलेंगे। लगातार बैंक बंद रहने से लोगों को परेशानी हो सकती है।