भाड़ में जाए पिच, हमें 20 विकेट चाहिएः शास्त्री
रांची
भारत ने रांची टेस्ट के चौथे दिन साउथ अफ्रीका को पारी और 202 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की। सीरीज के बाद टीम के कोच रवि शास्त्री बेदह खुश नजर आए। गेंदबाजों के प्रदर्शन से खास तौर पर प्रभावित नजर आए शास्त्री ने कहा कि हमारी कोशिश पिच के समीकरण को हटाना चाहते थे। उन्होंने कहा, 'हमारा प्लान 20 विकेट लेने का होता है, पिच चाहे जो हो। हमारी तरफ से भाड़ में जाए पिच।'
भारतीय कोच ने कहा कि हमारी बल्लेबाजी काफी अच्छी है। हमारे पास कोहली, रोहित, चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल जैसे बल्लेबाज हैं। और अगर ये चल जाएं और ऊपर से हम 20 विकेट ले लें तो फिर हमें रोक पाना आसान नहीं। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश 20 विकेट लेने की होती है फिर चाहे वह कोई भी मैदान हो।
इस सीरीज में एक शतक की मदद से 216 रन बनाने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के बारे में उन्होंने कहा, 'रहाणे कहीं नहीं जा रहे थे, उन्हें बस खुद को खोजना था।' टीम इंडिया के कोच टेस्ट क्रिकेट में पहली बार पारी की शुरुआत कर रहे रोहित शर्मा के खेल से भी बहुत खुश दिखे। रोहित ने इस सीरीज में एक दोहरे शतक समेत कुल तीन शतक लगाए। सीरीज में 529 रन बनाने वाले रोहित ने कई अटकलों को शांत किया। शास्त्री ने कहा, 'पारी की शुरुआत के लिए आपको अलग मानसिकता की जरूरत होती है। आप पहली 10 गेंदों पर भी आउट हो सकते हैं। रोहित ने पहले दो घंटे तक टिके रहकर बहुत बढ़िया बल्लेबाजी की। एक बार सेट होने के बाद उन्होंने परिस्थितियों का भरपूर फायदा उठाया।'
उन्होंने कहा, 'अगर बतौर ओपनिंग बल्लेबाज आप शुरुआती वक्त निकाल लेते हैं तो फिर आप 'दादा' होते हैं। उसके बाद सलामी बल्लेबाज के तौर पर आपका प्रदर्शन बहुत संतोषप्रद होता है।'
अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम के खेल से भी शास्त्री संतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि नदीम ने घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है और अच्छी बात है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर मौका मिला।