प्रदेश में बेरोजगारी 7 प्रतिशत से घटकर 4.2 प्रतिशत हो गई
भोपाल
प्रदेश में पिछले करीब दस महीने में बेरोजगारी की दर सात प्रतिशत से घटकर 4.2 प्रतिशत हो गई है। यह जानकारी सेंटर फाॅर मॉनीटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की रिपोर्ट में सामने अाई है। रिपोर्ट में देश में बढ़ती बेरोजगारी का उल्लेख किया गया है। हालांकि कमलनाथ सरकार के लिए यह रिपोर्ट राहत देने वाली है क्योंकि इसमें प्रदेश में बेरोजगारी दर में करीब 40 प्रतिशत की कमी आना बताया गया है। सीएमआईई की रिपोर्ट में कहा गया है कि दस राज्यों में बेरोजगारी की दर अधिक है। इनमें छह राज्यों में भाजपा का शासन है। जिन राज्यों में बेरोजगारी ज्यादा है उनमें उप्र, कर्नाटक, हरियाणा, झारखंड, बिहार आदि राज्य शामिल हैं।
कांग्रेस ने ट्विटर पर शेयर किया
प्रदेश कांग्रेस ने ट्विटर पर सरकार की उपलब्धि को शेयर किया है। इधर, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस उपलब्धि के लिए ट्वीटर बधाई दी है। उन्होंने छिंदवाड़ा माॅडल को इसका श्रेय दिया है।
कई योजनाओं पर काम किया
युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने कई योजनाओं पर काम किया। हर वर्ग के लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिले। यही वजह रही कि बेरोजगारी की दर में गिरावट आई है।
– एसआर मोहंती, मुख्य सचिव