इंजीनियरों को रोजगार दिलाने विशेष पहल, मेगा प्लेसमेंट कैंप शुरू
रायपुर
छत्तीसगढ़ के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर की कम्पनियों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य शासन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मार्ग-दर्शन में पहली बार आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट कैंप के पहले दिन आज रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों के लगभग 360 इंजीनियरों ने पंजीयन करवाए और कंपनियों द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा, समूह चर्चा और साक्षात्कार परीक्षा में हिस्सा लिया। इनमें सिविल ब्रान्च के 70, मेकनिकल के 65, माइनिंग के 19, इलेक्ट्रिकल के 44, कम्प्यूटर साइंस के 30, इनफॉर्मेशन टेक्नालॉजी के 33, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स के 26 और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलिकम्यूनिकेशन के 73 इंजीनियर शामिल है।
दो दिवसीय राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट कैंप रायपुर सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में 21 और 22 अक्टूबर 2019 को किया जा रहा है। इस कैंप में प्रदेश एवं देश की लगभग 50 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही हैं। पहले दिन पाई इनफॉर्मेशन सॉफ्टवेयर कंपनी, किन्सुहब प्राईवेट लिमिटेड, गोल्ड स्टार स्टील प्राईवेट लिमिटेड, गोदावरी स्पात एण्ड पावर लिमिटेड, रायपुर आॅटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन, इवैक एलायस लिमिटेड, कैरियर पाइंट, बजरंग पावर लिमिटेड, गौतम प्लास्टिकस्, कमलेश एग्रोटेक, अगला कदम आहूजा आॅटोमोबाइल, इंटरब्रिज कन्सलटिंग, ठाकरे कन्सलटेंसी प्राईवेट लिमिटेड, एस.एस.एस. इंजीनियरिंग, ओ.आर.आई. प्लास्ट लिमिटेड, महिन्द्रा स्वराज, टेलिपरफॉमेंस सोलर सोल्यूशनस्, निको जायसवाल सहित लगभग 25 से अधिक कंपनियों ने मेगा प्लेसमेंट कैंप में हिस्सा लिया। कल 22 अक्टूबर से देशभर की कंपनियां भी हिस्सा लेंगी।
इंजीनियरों के पंजीयन के बाद आज विभिन्न कंपनियों द्वारा लिखित परीक्षा, समूह चर्चा और साक्षात्कार लिया गया। तीनों चरणों में सफल होने के बाद चयनित इंजीनियरों का नाम फाइनल किया जाएगा। कुछ कंपनियों द्वारा आज देर रात अंतिम रूप से चयनित इंजीनियरों का नाम घोषित कर दिया जाएगा और कुछ कंपनियों द्वारा एक-दो दिनों में अंतिम रूप से चयनित इंजीनियरों का नाम प्रकाशित किया जाएगा।