नागपुर में भागवत ने डाला वोट, मुंबई में बॉलीवुड सितारे पहुंचे पोलिंग बूथ
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र और हरियाणा में सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कराए जा रहे हैं. इसके साथ ही आज 17 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 51 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर भी वोट डाले जाना हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुुनाव में एक तरफ बीजेपी-शिवसेना गठबंधन है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन है. उधर आज हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य टक्कर देखने को मिल रही है. मतदान को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. मतदान के पल-पल के अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए…
वोटरों से पीएम मोदी की अपील…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र और हरियाणा के वोटरों से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है. पीएम मोदी ने मतदान शुरू होने से पहले ट्वीट किया.
महाराष्ट्र और हरियाणा में शुरू हुआ मतदान…
महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. दोनों ही राज्यों के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत अपना वोट डालने पहुंचे हैं.