यूनाईटेड फोरम ने मुख्य अभियंता को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, 7वां वेतनमान की रखी मांग
जोगी एक्सप्रेस
*अनूपपुर/चचाई-* अमरकंटक ताप विद्युत गृह में शनिवार को म. प्र. यूनाईटेड फोरम फ़ॉर पावर इम्प्लाईज एवं इंजीनियर्स ने कंपनी के मुख्य अभियंता को मुख्यमंत्री के नाम सातवे वेतनमान के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने सरकार से लागू सातवाँ वेतनमान 1 जनवरी 2016 के तहत वेतन की मांग की, वही ज्ञापन में 2013 जन संकल्प को पूरा करने के लिय संविदा कर्मियों को नियमिती करण सहित, फ्रिज बेनिफिट्स, आउट सोर्सिंग से कर्मचारियों की नियुक्ति बंद करने का उल्लेख किया। संगठन ने अधोसंरचना के तहत लंबित ऑर्गेनाइजेशन स्ट्रक्चर के द्वारा लंबित पदोन्नति तुरंत किया जाए साथ ही तृतीय उच्चवेतन 25 वर्ष में दिया जाए जाने का अनुरोध किया गया। म.प्र. यूनाईटेड फोरम फ़ॉर पावर इम्प्लाईज एवं इंजीनियर्स के क्षेत्रीय संयोजक ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार को चेताया कि यदि उनकी मांगों को समय सीमा के अंदर संज्ञान नही लिया गया तो आगामी 1 सितंबर 2017 से सभी अधिकारी एवं कर्मचारी काम बंद असहयोग आंदोलन करने लिय बाध्य होंगे। वही इस एक दिवसीय आंदोलन से विद्युत व्यवधान से उपभोक्ता को होने वाली परेशानी पर उनकी कोई जवाबदेही भी नही होगी।