November 22, 2024

मैट्रीमोनियल साइट को दूल्हा नहीं ढूंढ़ पाना पड़ा मंहगा, चुकाने पड़े हजारों रुपये

0

 नई दिल्ली 
अक्सर लोग अपने जीवनसाथी की तलाश पूरी करने के लिए मैट्रीमोनियल साइट्स का सहारा लेते हैं। इसके लिए बेशक उनको एक मोटी रकम भी चुकानी पड़ती है लेकिन अपने सपनों के राजकुमार को पाने की चाहत के आगे हर कोई ये रकम चुकाने के लिए तैयार हो जाता है। लेकिन हाल ही में एक मैट्रीमोनियल एजेंसी को ये रकम वसूलनी और मन मुताबिक लड़का न ढूंढ़ पाना भारी पड़ गया। 

सोशल मीडिया में वायरल हो रही खबर के मुताबिक इस विफलता के कारण एजेंसी पर 62 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सुरेंद्र पाल सिंह चहल और उनकी पत्नी नरेंद्र कौर चहल की शिकायत पर चंडीगढ़ स्थित उपभोक्ता फोरम ने 62 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। 

दंपति ने दिसंबर, 2018 में शिकायत की थी कि 50 हजार रुपये का भुगतान करने के बावजूद मैट्रीमोनियल सेवा प्रदान करने वाली एजेंसी 2017 से अब तक उनकी चिकित्सक बेटी के लिए एक योग्य वर नहीं तलाश सकी। 

दंपति ने एजेंसी को बताया था कि उनकी बेटी मांगलिक है। उन्होंने एजेंसी से चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों के उन मांगलिक और पेशे से चिकित्सक कुंआरे लड़कों का बॉयोडाटा मांगा था जो जाट समुदाय के हों। लेकिन एजेंसी ने दंपति को जो बायोडाटा दिए वे वादे के मुताबिक नहीं थे। 

फोरम ने पाया कि एजेंसी ने अपने ग्राहक का समय बर्बाद किया और किसी भी योग्य युवक से उनकी मुलाकात नहीं करा सकी। फोरम ने एजेंसी को 50 हजार रुपये लोटाने को कहा। 

बतौर जुर्माना कंपनी को ब्याज के रूप में सात हजार रुपये और कानूनी खर्च के रूप में पांच हजार रुपये देने के आदेश दिए। इसके अलावा उसे नौ फीसदी सेवा कर भी देना होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *