गांधी पर चर्चा: मोदी के घर SRK, आमिर समेत जुटीं फिल्मी हस्तियां
नई दिल्ली
महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष को लेकर कला और सिनेमा जगत की दिग्गत हस्तियों से मुलाकात की। अभिनेता आमिर खान, शाहरुख खान समेत बॉलिवुड की कई दिग्गज हस्तियां इस इवेंट में शामिल हुईं और गांधी जी से जुड़े कार्यक्रमों को लेकर अपने सुझाव दिए। पीएम आवास 7, लोककल्याण मार्ग पर पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि गांधीके विचार सादगी के पर्याय हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के विचार व्यापक हैं। मीटिंग के दौरान पीएम मोदी ने फिल्म जगत की हस्तियों से डांडी में बने गांधी म्यूजियम घूमने की अपील की। यही नहीं पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी भी जाना चाहिए, जहां देश और दुनिया से लोग आ रहे हैं। कार्यक्रम से जुड़ी जानकारियां खुद पीएमओ के ट्विटर अकाउंट से साझा की गई हैं।
इस दौरान पीएम मोदी ने कला और सिने जगत के लोगों से कहा कि रचनात्मकता की क्षमता काफी अधिक है और यह जरूरी है कि देश में इसे बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा, 'महात्मा गांधी के विचारों को प्रचारित करने के लिए फिल्म और टेलिविजन जगत के तमाम शानदार काम कर रहे हैं।' फिल्म ऐक्टर आमिर खान ने कहा, 'बापू के विचारों को प्रचारित करने के लिए पीएम मोदी के प्रयासों की मैं सराहना करता हूं। क्रिएटिव लोगों के तौर पर हम बहुत कुछ कर सकते हैं। मैं पीएम मोदी को भरोसा दिलाता हूं कि हम इस दिशा में कुछ करने का प्रयास करेंगे।'
यही नहीं आमिर खान और शाहरुख खान का एक विडियो भी पीएमओ ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें दोनों ऐक्टर पीएम मोदी की पहल की सराहना कर रहे हैं। इसके अलावा छोटे पर्दे की दिग्गज हस्ती एकता कपूर और ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी विडियो के जरिए पीएम मोदी की पहल की तारीफ की है। कंगना रनौत ने कहा कि वह ऐसे पहले पीएम हैं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को इस तरह से महत्व दिया है।
शाहरुख खान ने कहा, 'महात्मा गांधी के विचारों को लेकर हम सभी को एक मंच पर लाने के लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं। मेरा मानना है कि हमें गांधी के विचारों को एक बार फिर दुनिया और देश को परिचित करना चाहिए।'
रांझणा, तनु वेड्स मनु समेत कई मशहूर फिल्मों के डायरेक्टर आनंद एल राय ने कहा, 'हम मनोरंजन की दुनिया के प्रतिनिधि के तौर पर यहां आए हैं। लेकिन आपने गांधी जी के विचारों को प्रचारित करने की एक अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है।' इस मौके पर दिग्गज डायरेक्टर राजकुमार हीरानी समेत कई अन्य मशहूर हस्तियां भी मौजूद थीं।