November 22, 2024

योगी सरकार की उल्टी गिनती शुरू: अखिलेश यादव

0

 रामपुर 
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि मैं सीएम को योगी नहीं मानता, योगी तो वह होते हैं जो दूसरों के दुख को अपना समझते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री में यह बात नहीं है। ऐसे में मैं उन्हें योगी की श्रेणी में नहीं मानता। 
यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री ने रामपुर में सपा प्रत्याशी और आजम खां की पत्नी तजीन फातिमा के समर्थन में आयोजित एक चुनावी रैली में कही। बता दें कि रामपुर में उपचुनाव हो रहा है और शनिवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था, 21 नवंबर को यहां वोटिंग होगी। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा भाजपा का ध्यान सिर्फ रामपुर के चुनाव पर है। प्रदेश की जनता के साथ क्या हो रहा है इससे उनसे कोई मतलब नहीं है। अखिलेश ने कानून व्यवस्था पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा प्रदेश में हो रही हत्याएं सरकार की पोल खोल रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि पुंलिस और प्रशासन सबसे जल्दी बदलते हैं, अभी दौड़ा रहे हैं, कल आपके साथ होंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खां ने ईमानदारी से सेवा की, इसलिए दुख दिया जा रहा, उन्होंने आजम की बढ़ाई करते हुए कहा कि आजम खान  रामपुर को आगे बढ़ाना चाहते हैं। अखिलेश ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि  हमें तो टोटी चोर बनाया गया था, लेकिन आजम खां को तो उससे भी बड़ा चोर बना दिया गया। उन्होंने कहा कि रामपुर की जनता समझदार है वह आजम को चार कहने वालों को सबक जरूर सीखाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *