November 22, 2024

900 उद्योगपतियों और MP के मेजबान अफसरों ने शुक्रवार को यादगार बनाया

0

भोपाल
इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर को देश-विदेश के 900 उद्योगपतियों और एमपी के मेजबान अफसरों ने शुक्रवार को यादगार बना दिया। बीसीसी में अलग-अलग सभाकक्षों में हुए स्पेशल सत्रों के दौरान देश के नामी गिरानी उद्योगपतियों ने उद्योग और संभावनाओं के साथ कठिनाइयों को लेकर अपने अनुभव साझा किए। इनके द्वारा औद्योगिक निवेश के लिए राज्य सरकार की नीतियों की सराहना भी की गई।

उद्घाटन समारोह के बाद मैग्नीफिसेंट एमपी में आए निवेशकों को आठ विषयों पर व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया है। इन सत्रों का नेतृत्व कुमार मंगलम बिड़ला जैसे उद्योगपति कर रहे हैं। मुख्य कार्यक्रम में बिड़ला समेत गोदरेज समूह के आदि गोदरेज, आईटीसी के चेयरमैन संजीव पुरी, टोयोटा किर्लोस्कर समूह के वाइस चेयरमैन विक्रम किर्लोस्कर, सनफार्मा के चेयरमैन दिलीप सांघवी, इंडिया सीमेंट के वाइस चेयरमैन एन. श्रीनिवासन, एचईजी समूह के चेयरमैन रवि झुनझुनवाला, सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बैनर्जी, ट्राइडेंट समूह के चेयरमैन राजेंद्र गुप्ता, भारती इंटरप्राइजेस के एमडी राकेश भारती मित्तल और नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत का संबोधन है। वॉलमार्ट इंडिया के सीईओ कृष अय्यर और रॉलसन टायर के सीएमडी संजीव पाहवा भी शामिल होंगे।

औद्योगिक निवेश के लिए हर संभव कदम उठाने मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को भी उद्योगपतियों से वन टू वन मुलाकात की। मुलाकात करने वालों में एस्सार ग्रुप के प्रशांत रुइया, अंशुमान रुइया, रिन्युअल पावर लिमिटेड के रमेश कायमल, सिमंस गमेशा, हीरो फ्यूचर एनर्जी लिमिटेड के सुनील जैन, रिन्युवल पावर लिमिटेड के सुमन सिन्हा, महिन्द्रा एग्री के अशोक शर्मा, अवगोल ग्रुप के एडहाक इलीव, हंटर इंटरनेशनल के रजत जैन, मोहित जैन शामिल हैं। इनके अलावा माइलान इंडस्ट्री के पीके सिन्हा, आईनाक्स एयर के सिद्धार्थ जैन, वेलस्पन ग्रुप के संदीप गर्ग से भी सीएम नाथ की वन टू वन मुलाकात होना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *