नशीले पदार्थों पर प्रभावी रोकथाम और युवाओं को दुष्प्रभावों से बचाना सबसे बड़ी चुनौती
भोपाल
मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि नशीले पदार्थों पर प्रभावी रोकथाम और युवाओं को इसके दुष्प्रभावों से बचाना हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती है। कमल नाथ आज इंदौर में युवाओं में नशीले पदार्थों के उपयोग की रोकथाम और उन्हें इसके दुष्प्रभावों से जागरूक करने के लिये अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन वरूण कपूर एवं डायरेक्टर यूएमएस इंडिया डॉ. विक्रांत सिंह तोमर द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट का विमोचन कर रहे थे।
मुख्यमंत्री कमल नाथ कहा कि मध्यप्रदेश सरकार नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिये वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशीले पदार्थों के सेवन से मुक्त करने के साथ ही उन्हें इस बात के लिये भी सतर्क करना होगा कि इससे उनका भविष्य खतरे में पड़ सकता है।