मेग्नीफिसेंट एमपी की प्रदर्शनी में दिखेंगे नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के फायदे
भोपाल
मैग्नीफिसेंट एमपी कार्यक्रम स्थल परिसर इंदौर में होने वाली प्रदर्शनी में प्रदेश में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के फायदे दिखाई देंगे। प्रदर्शनी में प्रदेश में क्रियान्वित सौर ऊर्जा परियोजनाओं को विस्तृत विवरण के साथ दर्शाया गया है। मध्यप्रदेश की रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर परियोजना, केन्द्र और राज्य सरकार के विभिन्न कार्यालय भवनों पर स्थापित रूफटॉप सोलर प्लांट, किसानों के लिये सोलर पम्प योजना, घरेलू उपयोग में आने वाले सौर ऊर्जा संचालित विद्युत उपकरणों और प्रदेश में जल विद्युत उत्पादन एवं पवन ऊर्जा के क्षेत्र में प्रारंभ किये गये प्रयासों को प्रदर्शनी में सचित्र दर्शाया गया है।