एक साथ 24गायो की मौत पर नगर में पसरा सन्नाटा :किसान को नहीं मिलेगी राहत
जोगी एक्सप्रेस
ब्यूरो अजय तिवारी
अंबिकापुर। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत भरूहीबांस में एक कमरे में बंद 24 मवेशियों की मौत हो गई। बारिश से कृषक द्वारा मवेशियों को पानी से बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर रखना भारी पड़ गया , जहा आक्सीजन की कमी के कारण एक साथ 24 मवेशियों की मितु से नगर मेंदिन भर सन्नाटा पसरा.वही पशु पलको में आर्थिक नुक्सान का भय ग्राम पंचायत भरूहीबांस निवासी रामकिशन गोड़ के यहां 24 मवेशियों की मौत हो गई। बीती रात तेज बारिश होने पर रामकिसान ने घर के 14 गाय, 9 बैल तथा एक बछिया को घर के अंदर एक कमरे में बंद कर दिया। जिस कमरे में हवा जाने के लिए न तो खिड़की था और न ही रोशनदान। पशु मालिक सभी मवेशियों को दरवाजे से घर के अंदर कर दरवाजा बंद कर दिया। सुबह जब पशु पालक किसान दरवाजा खोला तो सभी मवेशियों की मौत हो गई थी।घटना की सूचना पर तहसीलदार रामराज सिंह तथा पशु चिकित्सक डॉ. डीएन सिंह मौके पर पहुंचे तथा मृत मवेशियों का घटना स्थल पर ही पोस्टमार्टम किया गया। डा. डीएन सिंह ने बताया कि बंद कमरे में आक्सीजन की पर्याप्त मात्रा नहीं होने से सभी मवेशियों का दम घुटने से मौत हुई है । तहसीलदार रामराज सिंह ने बताया कि कृषक की लापरवाही के कारण पशुओं की मौत पर किसी प्रकार की कोई आर्थिक सहायता नहीं मिल सकती है। 24 मृत मवेशियों की अनुमानित कीमत लगभगछः लाख रुपए बताई जा रही है।वही किसान को कोई सहयता शासन से न मिलने पर किसान के परिवार के सामने भूखे मरने और रोने के सिवा कुछ भी नहीं बचा ,